Wednesday, November 29, 2023
Homeखेलन्यूजीलैंड को करारी मात देकर फाइनल के लिए तैयार भारत, भारत ने...

न्यूजीलैंड को करारी मात देकर फाइनल के लिए तैयार भारत, भारत ने शानदार जीत हासिल की!

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का महामुकाबला भारत और नूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ जिसमे भारत ने शानदार जीत हासिल की और पुरे देशवासियों के मन को ख़ुशी से भर दिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का रहा और भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से करारी मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह कायम कर ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 117 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। श्रेयस ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली

इतना ही नहीं शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वही कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। भारत के दिए इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम पूरा करने में नाकामयाब रही टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे शमी ने 7 विकेट झटके। शमी ने भारत को उस वक्त विकेट दिलाया, जब संकट की स्थिति बन रही थी। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया और इसी के साथ इस मैच में कई नए रिकार्ड्स भी बने है।

यह भी पढ़े: प्रचार के आखिरी दिन प्रकाश भाऊ का सबसे बड़ा वादा, आखिर क्या है इनका वादा!

वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है

आपको बता दें, टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच में विराट कोहली ने आखिरकार मास्टर-ब्लास्टर के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसे तोड़ना कभी नामुमकिन माना जाता था। सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक का रिकॉर्ड बनाया था जिसे अब विराट कोहली ने 50 वां शतक लगाकर अपने नाम कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि के दौरान स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर मौजूद थे विराट ने 50वां शतक जड़ते ही सबसे पहले स्टेडियम में बैठे सचिन तेंदुलकर को सिर झुकाकर सम्मान दिया इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया। विराट कोहली की इस खास उपलब्धि ने हर किसी को बेहद खुश कर दिया है।

यह भी पढ़े: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने तीन दिन में किया दमदार कलेक्शन, आइए जानते है फिल्म का कलेक्शन!

इस मुकाबले को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी

इतना ही नहीं इस मुकाबले को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। मैच को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम भी पहुंचे थे। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी स्टडिम में मौजूद थे। साथी ही कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे जिसमे रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी समेत कई नाम शामिल है। इस दमदार जीत के साथ भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेलना है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगी। अब हर किसी की नजर फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular