Maruti wagonR Electric-Nexon Ev का धंदा थप करने और मार्केट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने जल्द दस्तक देंगी Wagonr Ev , कातिलाना अदाओ से फैंस को करेंगी मदहोश भारतीय कार बाजार में इस समय हर कार निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में पुरी तरह लगी हुई है। भारतीय कस्टमर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी हद तक पसंद भी करने लगे हैं। भारतीय कार बाजार में आपको टाटा, महिंद्रा, हुंडई, एमजी, जैसे कंपनियों की इलेक्ट्रिक व्हीकल देखने को मिल जायेंगी। लेकिन मारुति कंपनी की तरफ से खबर आई है की मारुति अब अपनी WagonR का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारत में लॉन्च करने वाला है। जिससे की मारुति कंपनी की ये कार पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। ये कार आने वाले समय में काफी प्रीमियम हैचबेक कार को कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़िए-कड़कनाथ मुर्गे के पालन से कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा कम लागत में करे शुरू, जानिए पूरी जानकारी
WagonR Electric वेरिएंट

Nexon Ev का धंदा थप करने और मार्केट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने जल्द दस्तक देंगी Wagonr Ev , कातिलाना अदाओ से फैंस को करेंगी मदहोश
अगर बात करें इसके वेरिएंट की तो इस कार में आपको 26kwh की बैटरी देखने को मिलती है। इस कार में लगा मोटर 58bhp की पावर और 100nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार के बार फुल चार्ज में 350km तक चल सकेगी। इस कार में आपको 400 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलेगा। इस कार में न्यू डिजाइन फ्रंट ग्रिल, रियर पार्किंग सेंसर, 4पावर विंडो, 8इंच का एंड्रॉयड प्लस एप्पल म्यूजिक सिस्टम, डायमंड कट एलॉय के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस कार में आपको 2 एयरबैग के साथ देखने को मिलेगी। कंपनी इस कार के साथ 50kwh का एसी चार्जर और 122kwh का डीसी चार्जर देगी। इस कार में आपको एलईडी डीआरएलएस(Drls), प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए है।
यह भी पढ़िए- मार्केट में सबको हेडने आ रही Maruti Suzuki Swift, धमाकेदार फीचर्स और चमचमाता लुक देख लोग होंगे मदहोश
Maruti wagonR Electric Price

अगर बात करें इसकी कीमत की तो WagonR के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के कीमत की तो इसकी कीमत ₹10 से ₹12 लाख (Ex–Showroom) तक होने वाली है।