Nexon को टक्कर देकर धड़ल्ले से बिक रही ये टाटा की जबरदस्त SUV, कम कीमत में धांसू लुक के साथ बन रही लोगो की पसंद टाटा कंपनी भारत की सबसे अधिक कार बनाने और बेचने वाली तीसरी कंपनी है टाटा के फेमस मोडल की अगर हम बात करे तो इसमें दो कार बहुत पसंद की जाती है और ज्यादा बिकती है इसमें टाटा की नेक्सॉन और टाटा पंच शामिल है इसमें पंच तो कुछ पिछले दो सालो में ही मार्केट में आयी है फिर भी ग्राहकों की पसंद बन गयी है यह मार्केट में सेल्लिंग के मामले नेक्सॉन के आंकड़ों को छू रही है बीते माह में दोनों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं था। आइये एक नजर डालते है बिक्री के आंकड़ों पर।
यह भी पढ़िए :- Desi Jugaad: इस शख्स ने जुगाड़ तकनीक से ऑटो को ही बना दिया ऑडी कार, देख लोग हुए हैरान
बीते माह में दोनों के आंकड़ों मे कितना अंतर

बीते माह अक्टूबर 2023 में टाटा की कुल बिक्री में नेक्सन और पंच, दो ने सबसे ज्यादा भूमिका निभाई हैं इन दो मॉडलों ने टाटा की कुल बिक्री में लगभग 65 प्रतिशत का योगदान दिया है. अक्टूबर 2023 की अगर बात करे तो टाटा नेक्सॉन की कुल 16,887 यूनिट्स बिकीं .वहीं, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 में पंच माइक्रो एसयूवी की कुल 15,317 यूनिट्स बेची हैं. यानी, दोनों की तुलना में 1570 यूनिट्स का अंतर है.
टाटा कारों की बिक्री (अक्टूबर 2023)
— Tata Nexon: 16887 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Punch: 15317 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Tiago: 5356 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Altroz: 5984 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Tigor: 1563 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Harrier: 1896 यूनिट्स की सेलिंग
— Tata Safari: 1340 यूनिट्स की सेलिंग
यह भी पढ़िए :- घर की रौनक बढ़ायेगी Maruti की धांसू कार Celerio, शक्तिशाली इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ देखिए कीमत

इन जबरदस्त कार की क्या है कीमत
TATA की इन दमदार कार के कीमत की अगर हम बात करे तो टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यानी, जहां से नेक्सन की कीमत शुरू होती हैं, उससे 1.42 लाख लाख रुपये ज्यादा में पंच का टॉप वेरिएंट आ जाता है. ऐसी सम्भावनाये हो सकती है की टाटा पंच के आंकड़े जल्दी नेक्सॉन को पीछे छोड़ सकते है.