2 रूपये की ट्रिक में घर के गमले में लगने लगेंगे नींबू के झुक्के देख पडोसी भी बोलेगे बेच रहे हो क्या

-
-
Published on -

क्या आपका नींबू का पौधा भी खूबसूरती से बढ़ रहा है लेकिन फल और फूल नहीं दे रहा है? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल अकेले नहीं हैं। कई बार नींबू के पौधे पर फूल आने के बाद भी वो झड़ जाते हैं या फिर फल ही नहीं लगते। आज हम आपको ऐसे ही नींबू के पौधे को सुधारने के कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे।

यह भी पढ़िए :- बरसात की वायरल बीमारियों के लिए सेवन कीजिये सेहत का जादुई घूंट, घर में ही बन जायेगा ये चमत्कारी काढ़ा जाने कैसे

नींबू के पौधे की देखभाल के टिप्स

  • धूप जरूरी है: नींबू के पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है।
  • पानी कम दें: जब पौधे पर फूल आ जाएं तो पानी की मात्रा कम कर दें।
  • निकाई करते रहें: पौधे की नियमित रूप से निकाई जरूरी है।
  • चुटकी लें: पौधे की चुटकी लेने से नई ग्रोथ शुरू होती है।
  • गमला बड़ा रखें: नींबू के पौधे के लिए बड़े गमले का चुनाव करें।
  • अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी: पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें।

नींबू के पौधे के लिए जादुई खाद

नींबू के पौधे में फल और फूल न लगने की सबसे बड़ी वजह पोषक तत्वों की कमी होती है। पौधे को सभी जरूरी पोषक तत्व देने बहुत जरूरी है। खासतौर पर पोटाश और कैल्शियम की कमी का असर पौधे पर ज्यादा दिखाई देता है।

घर की सामग्री से बनाएं खाद

  • निकाई करें: सबसे पहले पौधे की अच्छी तरह से निकाई करें।
  • प्याज के छिलके की खाद: इसके बाद प्याज के छिलकों से बनी खाद दें।
  • अंडे के छिलके मिलाएं: फिर इसमें अंडे के छिलकों का पाउडर मिलाएं।
  • मिट्टी से ढकें: दोनों चीजें मिलाने के बाद खाद को मिट्टी से ढक दें।

यह भी पढ़िए :- कृषि मंत्री की बड़ी घोषणा ! प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानो को मिलेगी 3 लाख की सब्सिड़ी जाने क्या है पूरी योजना

फिटकरी का जादू

कई बार लोग शिकायत करते हैं कि नींबू के पौधे में नींबू नहीं आते। फिटकरी का इस्तेमाल पौधे में फल और फूल लाने के लिए बहुत कारगर होता है।

  • फिटकरी का पानी: अंडे और प्याज की खाद देने के बाद फिटकरी का पानी दें।
  • तैयार करने का तरीका: एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर घोलें। फिटकरी के टुकड़े को एक मिनट तक पानी में डुबो कर रखें। फिर इस पानी को पौधे में डालें।

इन उपायों को अपनाने से आपके नींबू के पौधे में भरपूर मात्रा में फूल और फल लगेंगे।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment