Friday, September 29, 2023
HomeमनोरंजनNirahua ने Aamrapali के साथ रोमांस का लगाया भरपूर तड़का, इनका जबरदस्त...

Nirahua ने Aamrapali के साथ रोमांस का लगाया भरपूर तड़का, इनका जबरदस्त रोमांस देख लोग हुए बेकाबू

Amrapali Dubey and Nirhua: Nirahua ने Aamrapali के साथ रोमांस का लगाया भरपूर तड़का, इनका जबरदस्त रोमांस देख लोग हुए बेकाबू, निरहुआ की फिल्में रोमांस का तड़का भरपूर देखने को मिलता है जिसके चलते हर क एक्ट्रेस भी उनके साथ काम करने के लिए टूटी पड़ती है। इन दिनों दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी लोगों को बेहद ही पसदं आ रही है। इन दिनों ने मिलकर कई फिल्में की है। जिसमें एक फिल्म का गाना इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।

आम्रपाली और निरहुआ

खेत में ऑनस्क्रीन पत्नीAmrapali को देख Nirahua को आया खूब प्यार, खुलेआम  एक्ट्रेस को किया जमकर KISS - Times Bull

इन दोनों की जोड़ी दर्शको को खूब पसंद आती है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ से लिए गया है जिसके बोल है ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’। दर्शको द्वारा काफी सर्च करके देखा जा रहा है, जिसके बाद ये गाना एक बार फिर से ट्रेंड करने लग गया है। इस ऑनस्क्रीन कपल को यूजर्स हमेशा एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं। आम्रपाली और निरहुआ भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इन दोनों ने इस वायरल वीडियो में धमाल मचा रखा है।

Nirahua ने Aamrapali के साथ रोमांस का लगाया भरपूर तड़का, इनका जबरदस्त रोमांस देख लोग हुए बेकाबू

यह भी पढ़े: रात के बचे हुए चावल का सुबह-सुबह बनाए चटपटा चावल पकोड़ा, क्रिस्पी और टेस्टी बनाए इस रेसिपी के साथ

आम्रपाली ने लगाया हुस्न का तड़का

Bhojpuri Song: Amrapali Dubey and Nirahua Full Romance Viral Video - Learn  Computer Science & Technology easily

आम्रपाली ने इस गाने में ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के पल्ले को गिराकर अपनी जवानी का तड़का लगाते हुए निरहुआ के साथ सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माए गए इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी नाम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली ने अपने हुस्न का तड़का लगाया है।

Nirahua ने Aamrapali के साथ रोमांस का लगाया भरपूर तड़का, इनका जबरदस्त रोमांस देख लोग हुए बेकाबू

यह भी पढ़े: Scorpio का गला घोटने में सक्षम है Toyota की यह 8 Seater कार, 27KMPL के माइलेज के साथ फीचर्स है धकाधूड़

आम्रपाली ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

Dinesh Lal Yadav – Aamrapali Dubey Romantic Song - Taza Hindi Samachar

निरहुआ और आम्रपाली की हॉट केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। गाने की वीडियो में जहां निरहुआ ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं, वहीं ब्लैक साड़ी में आम्रपाली इंटरनेट का तापमान बढाती हुईं नजर आ रही हैं। ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ गाने को सुगम सिंह, शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जबकि इसके गीतकार तरूण पांडेय, और संगीतकार आर्या शर्मा हैं। इस गाने को 2,71,331 से अधिक बार देखा जा चुका है। यह गाना लगातार वायरल होता जा रहा है। इसमें इन दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular