Amrapali Dubey – Dinesh Lal Yadav Nirahua Bhojpuri Song Video: Nirahua ने Amrapali Dubey को कमरे में बंद कर किया रोमांस, ताबड़तोड़ Viral हुआ ये रोमांटिक Video, भोजपुरी डांसिंग क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और भोजपुरी मेगास्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का गाना ‘हमारे पति देव जी’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें :-Malaika Arora सरेआम हुईं Oops Moment का शिकार, ट्रांसपेरेंट सलवार दे…
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है. वहीं निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) का एक पुराना गाना यूट्यूब पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस भोजपुरी गाने का नाम ‘ओठललिया चिखे दा’ (Othlaliya Chikhe Da) जो इस समय काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने को दर्शक यूट्यूब पर जमकर सर्च कर रहे हैं और इस गाने पर खूब थिरक भी रहे है।
Nirahua ने Amrapali Dubey को कमरे में बंद कर किया रोमांस, ताबड़तोड़ Viral हुआ ये रोमांटिक Video
हम आपको बता दे की जब यह फिल्म रिलीज हुई थी आते ही यह सुपरहिट हो गई थी। इस फिल्म के गाने आज भी खूब वायरल होते है। इनके चाहने वाले तो इन्हें देख इन पर लट्टू हुए जाते है। इस वजह से इनके गाने इंटरनेट की गलियों में बवाल मचाते हुए दिखाई देते रहते है।आप इस सॉन्ग वीडियो को Nirahua Music World ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें :-कॉलेज के दिनों में लगती थी दया भाभी स्वर्ग की अप्सरा,…

Nirahua ने Amrapali Dubey को कमरे में बंद कर किया रोमांस, ताबड़तोड़ Viral हुआ ये रोमांटिक Video, इस वीडियो पर अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके है। साथ ही वीडियो पर लाखों लाइक्स और ढेर सारे कॉमेंट्स भी किए गए है। ये जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सदाबहार कपल है जिन्हें अक्सर लोग साथ देखना पसंद करते है।