Amrapali-Nirahua Romantic Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सिनेमा स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस सुपरहिट जोड़ी के वीडियो का फैंस का खूब इंतजार रहता है. वहीं अब निरहुआ और आम्रपाली का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे के साथ जबरदस्त भोजपुरी रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-सचिन तेंदुलकर की बेटी है बेहद ख़ूबसूरत, लाडली बेटी की ख़ूबसूरती देख दांतों तले उँगली दबा लेता है पूरा बॉलीवुड
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का रोमांस से भरपूर है ,दरअसल, यह गाना ‘बेटउआ तोहर गोर होई हो’ (Betauwa Tohar Gor Hoyi Ho) है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह सॉन्ग फिल्म बॉर्डर (Border) का है, जिसे निरहुआ और कल्पना ने मिलकर अपनी आवाज में गाया है। इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं इस म्यूजिक वीडियो में दोनों ही स्टार्स के फैंस इस गाने को बार बार देख रहे हैं और इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Nirahua ने बेडरूम में किया Amrapali संग ताबतोड़ रोमांस, वीडियो देख दर्शक पर चढ़ गया नशा
हम आपको बता दे की आप भी अगर इस गाने का वीडियो देखना चाहते है तो आप Nirahua Music World नाम के यूट्यूब चैनल पर सर्च कर देख सकते है। जहां इस वीडियो पर 22 मिलियन व्यूज मिले हुए है।
यह भी पढ़ें :-इरफान पठान की खुबसुरत बेगम का हुस्न है लाजवाब, Malaika Arora भी है उनके सामने फीकी चाय, देखिए तस्वीरें
इसके व्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। इनकी जोड़ी की केमिस्ट्री देख इनके फैंस भी खूब कॉमेंट कर रहे है। इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा रहे है।
Nirahua ने बेडरूम में किया Amrapali संग ताबतोड़ रोमांस, वीडियो देख दर्शक पर चढ़ गया नशा, इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कैसे आम्रपाली अंगड़ाई लेती हुई जागती है और निरहुआ का रोमांटिक मूड बनाते हुई नजर आ रही हैं। आम्रपाली की इच्छा होती है एक बेटे को जन्म देने की तब वो यह गाना गाते हुए निरहुआ के साथ बेडरूम में रोमांस करती हुई दिखाई दे रही जिसे देख दर्शक भी खूब आहे भर रहे है।