Wednesday, November 29, 2023
Homeमुख्य खबरेंनीतीश की इस माफी का क्या मतलब है? आइए जानते है इसके...

नीतीश की इस माफी का क्या मतलब है? आइए जानते है इसके पीछे की वजह क्या है!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में कुछ ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में विरोध का माहौल है। महिला आयोग से लेकर आम लोग तक सभी उनकी काफी निंदा कर रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार के इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बात अगर नीतीश कुमार के बयान की करें तो, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर बात करते हुए राज्य विधानसभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है। नीतीश कुमार ने कहा, पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं।

बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग रखी

हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है। यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है। वहीं बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि, नीतीश कुमार के दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा, इस देश की हर महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है।

यह भी पढ़े: मैक्सवेल की आंधी में अफगानिस्तान कैसे हुआ ध्वस्त? भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच गवाएं सेमीफाइनल में अपनी जगह!

नितीश कुमार ने सदन में दिए बयान पर माफी मांगी

मुख्यमंत्री के बयान को लेकर लगातार हो रही निंदा के बाद अब उन्होंने सदन में दिए बयान पर माफी मांगी है। बिहार सीएम ने कहा, मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं और जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं। आपको बता दें, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार के बयान के बचाव में कहा उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है और लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते हैं। अब देखना यह होगा की नितीश कुमार के इस विवादित बयान पर और क्या सियासी बवाल देखने को मिलता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular