OBC Reservation: गहलोत सरकार ने OBC को दिया 33% आरक्षण, राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहीं है। चुनाव और स्क्रीनिंग समिति की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की भी घोषणा कर दी है। राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं तक सभी चुनावी तैयारियों में जुटे है। कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रीय है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक सभी बड़े नेता लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे है।
यह भी पढ़े :- Narendra Modi on No Confidence Motion: विश्वास और अविश्वास की महाजंग में अब PM मोदी की बारी
अशोक गहलोत कराएंगे जातिगत जनगणना
इसी कड़ी में कल 9 अगस्त आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। राजस्थान विधानसभा चुनाव में OBC वोटर्स की अहम भूमिका है। इसी वजह से OBC वोटर्स को साधने की जुगत लगा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल राहुल गांधी की सभा में कई अहम घोषणाएं की। मानगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए CM गेहलोत ने कहा ‘जैसा कि राहुल गांधी ने बताया कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए,,,उससे देश की जनता को एक मैसेज चला गया।
यह भी पढ़े :- राहुल गांधी मानगढ़ से करेंगे राजस्थान चुनाव का शंखनाद ! इन सीटों पर है कांग्रेस की नजर
OBC Reservation: गहलोत सरकार ने OBC को दिया 33% आरक्षण, राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना
गहलोत सरकार ने OBC को दिया 33% आरक्षण
उन्होंने आगे कहा राजस्थान में आपकी भावना के अनुसार जातिगत जनगणना कराई जाएगी। और जाति के आधार पर जिसका जितना हक है, हमारी सरकार उनका हक देगी। कांग्रेस पार्टी प्रकार की सोच को आगे बढ़ाना चाहती हैं।” संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने OBC वर्ग का आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करने और मूल OBC के लिए अलग से 6% आरक्षण करने की घोषणा की है। यानि की यह बदलाव लागू होने के बाद राजस्थान के मूल OBC वर्ग के लिए 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।
वैसे तो राजस्थान सरकार की इन घोषणाओ को मूर्त रूप लेने यानि लागू होने में तो अभी समय लगेगा कि लेकिन देखना यह होगा कि कांग्रेस को इन घोषणाओं का फायदा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिलेगा या नहीं।