Tuesday, October 3, 2023
Homeऑटोमोबाइलऑफर में केवल 5000 रुपये में मिल रही Hero Splendor, बेहद चार्मिंग...

ऑफर में केवल 5000 रुपये में मिल रही Hero Splendor, बेहद चार्मिंग है लुक और साथ ही कड़क है माइलेज

ऑफर में केवल 5000 रुपये में मिल रही Hero Splendor, बेहद चार्मिंग है लुक और साथ ही कड़क है माइलेज, जो लोग Hero Splendor खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत ही खास है। हीरो ने अपनी Hero Splendor Plus Xtec पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। कम कीमत में कहे या सीधे-सीधे कहें तो इस बाइक को 4999 रुपये में घर ला सकते हैं। इस बाइक की कीमत 75, 446 की कीमत रुपये है। कंपनी ने जबरजस्त फाइनेंस प्लान निकाला है, जिसमें आपको सिर्फ 4999 रुपये डाउनपेमेंट देनी होगी और बाकी की रकम किस्त के रूप में चुकानी होगी। आइए इस बाइक के ऑफर के बारे में हम विस्तार से जान लेते है।

यह भी पढ़े: मुंह मीठा करने के लिए बनाए बेहद स्वादिष्ट सूजी की खीर, जाने इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी

हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक फाइनेंस प्लान

देखो तूफान मचाने आ रही नई Hero Splendor, डैशिंग लुक और शानदार माइलेज के साथ  स्मार्ट

हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक पर बड़ा ऑफर मिल रहा है। फाइनेंस प्लान के तहत इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 85,394 रुपये का लोन लेना होगा। बाइक के लिए आपको सिर्फ 4, 999 रुपये डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम को चुकाने के लिए 2, 000 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी। लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। इसी के साथ लोन पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर से ब्याज देना होगा। हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक की इस बाइक को आप कम कीमत में अपना बना सकते है।

ऑफर में केवल 5000 रुपये में मिल रही Hero Splendor, बेहद चार्मिंग है लुक और साथ ही कड़क है माइलेज

यह भी पढ़े: Google Pixel 8 Pro के मार्केट में उपलब्ध होने से पूर्व ही खबर हुई लीक, जाने पूरी डिटेल्स

हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक का तगड़ा स्पेसिफिकेशन और जबरदस्त फीचर्स

Hero Splendor Plus 125 White ABS BS6 2023 Launched | Price | Specs | Review  | Changes | @RGBBikes - YouTube

हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक में आपको तगड़े स्पेसिफिकेशन और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। यह इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आती है। सस्पेंशन के तौर पर इसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म दिया गया है।

Hero Splendor Plus XTec ABS BS6 White Colour (New Launched) | Price | Specs  | Review | @UnseenAuto - YouTube

हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप, फंकी बॉडी ग्राफिक्स के साथ चार नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। हीरो स्पेंडर प्लस एक्सटेक की यह बाइक आपके लिए बेहद जबरदस्त साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular