Saturday, September 30, 2023
Homeट्रेंडिंगऑफिस हो या कॉलेज में डेली पहनने के लिए ट्राई करें ये...

ऑफिस हो या कॉलेज में डेली पहनने के लिए ट्राई करें ये शानदार छोटे ईयररिंग डिजाइन, देखें खूबसूरत डिजाइंस

Small Earring Designs: ऑफिस हो या कॉलेज में डेली पहनने के लिए ट्राई करें ये शानदार छोटे ईयररिंग डिजाइन, देखें खूबसूरत डिजाइंस, आजकल सभी को नई डिजाइंस की इयररिंग्स पहनने का शौक होता है। उसी तरह हम यह भी तय करते हैं कि हमें किस style की एक्सेसरीज पहननी चाहिए। अगर आपको स्टड इयररिंग्स पहनना पसंद है तो आप दिल के आकार का विकल्प आज़मा सकती हैं। इन डिजाइन के ईयररिंग्स आप ट्राई कर सकते है। आइए देखते है कुछ खूबसूरत डिजाइंस।

Earring Designs 1

Simple Gold Earring Designs for Daily Wear | Light Weight Gold Earring  Designs for Everyday Look - YouTube

कई ऐसे खूबसूरत डिजाइंस है जो आप पहनकर रोजाना ऑफिस या कॉलेज पहनकर जा सकते है। इसे आप शर्ट, पैंट,ड्रेस या जींस टॉप के साथ भी पहन सकते हैं। इस तरह के झुमके आपको 250 रुपये से लेकर 300 रुपये की रेंज में मिल जाएंगे।मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप ईयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस वियर ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इन ईयररिंग्स को पहनकर आप ऑफिस या फिर कॉलेज जा सकते है।

Earring Designs 2

Gold Earrings Design 2022 Ruby Earrings Gold Jewellery Collection Punjabi  Bali Jewellery - YouTube

इनकी खूबसूरत डिजाइंस आपको बेहद पसंद आने वाली है। जिसे आप ऑफिस में पहन कर जा सकते इसकी खास बात यह है कि यह छोटा है और आप इसे आसानी से हर रोज पहन सकते हैं। इस तरह के झुमके आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स देखने में अच्छे लगते हैं और इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी निखरता है। यह आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी।

Earring Designs 3

kan me ka design > Purchase - 51%

इन डिजाइंस के साथ आपकी खूबसूरती निखर जाएगी। ऐसे कई इयररिंग डिज़ाइन हैं जिन्हें स्टाइल करना आसान है और पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप जियोमेट्रिक ड्रॉप ईयररिंग्स का यह ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सिल्वर गोल्डन वेल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको कई विकल्प भी मिलेंगे। यह डिजाइन आप भी ट्राई करें।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular