ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी होगी जुलाई से स्टार्ट, देखे क्या है इसमें खास

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी होगी जुलाई से स्टार्ट, देखे क्या है इसमें खास, ओला अपने ग्राहकों को अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई महीने में करेगी. ओला एस1 एयर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 85 kmph है. ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है कि आगामी जुलाई से सबसे सस्ते वेरिएंट ओला एस1 एयर की डिलीवरी शुरू की जाएगी. इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप जुलाई में अपने घर ला पाएंगे.

यह भी पढ़े: हेयर ग्रोथ के सटीक उपाय जिससे आपको मिलेगी बालों में मजबूती, देखें उपाय

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air electric scooter launched in five colours in India - BikeWale

इस ओला स्कूटर में आपको कई जबरदस्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत सी खासियत देखने को मिल जाएंगी. इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइड मोड्स मिलते हैं. Ola S1 Air को 4.5 kW मोटर से चलाया जाता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ओला एस1 एयरर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के आधार पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस ओला स्कूटर को चलाने में बेहद आनंद आता है यह जानकारी खुद ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने खुद दी है.

ओला एस1 एयर की कीमत

OLA S1 Air Price, Mileage, Review, Specs, Features, Models - DriveSpark

अब हम अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये से 1.10 लाख रुपये तक है. ओला एस1 एयर की बुकिंग जारी है और अब जुलाई में इसकी डिलीवरी शुरू होगी. ओला इलेक्ट्रिक ने बीते फरवरी 2023 में अपडेटेड ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो लॉन्च किए थे. Ola S1 Air को 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिनकी रेंज क्रमश: 85 km, 125 km और 165 km प्रति चार्ज की है. ओला स्कूटर बहुत ही शानदार ऑप्शन है आपके राइड के लिए इसको आप बड़े ही मजे के साथ चला सकते है.

यह भी पढ़े: छुटकू सा यह प्रिंटर पलक झपकते ही करेगा 20 पेज प्रिंट, देखे कीमत और खासियत

Ola S1 Air के फीचर्स

Ola S1 Air Price, Specs, Top Speed & Mileage in India

ओला स्कूटर बहुत ही सुपरफास्ट स्पीड के साथ मार्केट में आया है. ओला स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ओला एस1 एयरर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के आधार पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, ओटीए अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और साइड स्टैंड अलर्ट के साथ ही 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. इस ओला स्कूटर में आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिल जाते है. यह ओला स्कूटर आपके लिए बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है.

Leave a comment