Bullet को देश में रॉयल राइड माना जाता है. हर कोई इसे चलाना चाहता है, खासकर युवाओं में इसका क्रेज काफी ज्यादा है. Bullet के लिए लोगों का ऐसा है कि आज भी इसकी मार्केट कम नहीं हुई है, बल्कि कंपनी लगातार तरक्की कर रही है. आज के समय में भले ही आपको इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक वक्त था जब इसकी कीमत सिर्फ कुछ हजार रुपये हुआ करती थी.
यह भी पढ़िए :- मात्र 50 हजार के निवेश में कमाई होगी लाखो में देखकर लोग कहेगे कमा रहे हो पानी जैसा पैसा जाने कैसे
1986 का बिल हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक Bullet बाइक का 1986 का बिल तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक बाइक लवर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे देखकर बाइक प्रेमी काफी हैरान हैं और कमेंट करके अपने विचार शेयर कर रहे हैं. बिल के मुताबिक ये साल 1986 का है. इस तरह ये करीब 36 साल पुराना है. इसे झारखंड के कोठारी मार्केट के एक बुलेट डीलर का बिल बताया जा रहा है.
यह भी पढ़िए :- घर का कोना-कोना दिखने लगेगा हरा भरा लगा दे बिना मेहनत और कम पानी वाले ये सुन्दर पौधे जाने नाम
बाइकर्स कर रहे हैं कमेंट
इस बिल को देखकर हर कोई हैरान है. बाइकर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक बाइक ओनर ने कमेंट किया है कि “आजकल तो मेरी बाइक एक महीने में इतने का तेल जला लेती है.” वहीं दूसरे ने कहा है कि “आज तो इतने में एक महीने की EMI पड़ती है.” बिल के मुताबिक उस वक्त बाइक की कीमत 18800 रुपये थी लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 18700 रुपये में बेचा गया था. ये बिल 23 जनवरी 1986 का है.