Advertisment

OnePlus 11R : बेहतर फ़ोन की तैयारी तो OnePlus 11R की जानें नई कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन्स

New Update
OnePlus 11R : बेहतर फ़ोन की तैयारी तो OnePlus 11R की जानें नई कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 11R : वनप्लस ने कुछ समय पहले इंडिया में दो नए स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च किए थे। वनप्लस 12 का प्राइस ₹64,999 से तथा वनप्लस 12आर का रेट ₹39,999 से शुरू होता है। कम कीमत के साथ फोन ई-कॉर्मस साइट्स के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है। आइए आगे आपको वनप्लस 11आर की नई कीमतो बारे में

Advertisment

कम हुई OnePlus 11R की कीमत

OnePlus 11R : वनप्लस 11आर स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 16GB+256GB लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 44,999 रुपये थी।
अब स्मार्टफोन के 8GB वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है और अब इसे 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर, 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती हुई है और यह 41,999 रुपये में बिक रहा है।

ये भी पढ़िए: हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी ने ट्वीट कर मांगी माफ़ी

Advertisment

OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशन्स

कनेक्टिविटी फीचर्स : कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर मोबाइल फोन में 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस और एक अलर्ट स्लाइडर है।

5G प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज : इस फोन में पावर देने के लिए Adreno GPU के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 5G SoC दिया गया है। वहीं, डिवाइस में 16GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है।

Advertisment

कैमरा : OnePlus 11R में कुल चार कैमरे हैं, जिसमें से एक फ्रंट पर और तीन रियर पर दिए गए हैं। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में F/1.8 अपर्चर वाला Sony IMX 890 50MP primary camera, F/2.2 अपर्चर वाला 8MP ultra-wide-angle lens और F/2.4 अपर्चर वाला 2MP macro lens मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर F/2.4 अपर्चर वाला 16MP का कैमरा प्लेस किया गया है।

यह भी पढ़िए :- Rewa News : 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होगा नि:शुल्क कैंसर शिविर, रीवा कलेक्टर ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

बैटरी और ओएस : OnePlus 11R में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन Android 13-बेस्ड ऑक्सिजनOS कस्टम स्किन पर कार्य करता है।

डिसप्ले : OnePlus 11R में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच एमोलेड डिसप्ले ( 2772 x 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन) दिया गया है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले HDR10+, 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 1450निट्स ब्राइटनेस और 450पीपीआई सपोर्ट से लैस है।

Advertisment
Latest Stories