Friday, September 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलOneplus के अरमानों के चिथड़े उड़ा देगा iQOO Z8 का धाकड़ Smartphone,...

Oneplus के अरमानों के चिथड़े उड़ा देगा iQOO Z8 का धाकड़ Smartphone, कम कीमत में मचाएगा तहलका

iQOO Z8 Smartphone: Oneplus के अरमानों के चिथड़े उड़ा देगा iQOO Z8 का धाकड़ Smartphone, कम कीमत में मचाएगा तहलका, मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद है। भारतीय बाज़ार में अलग-अलग ब्रांड्स और डिजाइन के स्मार्ट फोन देखने को मिलते हैं, जिसमें डिफ्रेंट फीचर्स और दमदार कैमरा मौजूद होता है। ऐसे में iQOO कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में iQOO Z8 स्मार्ट फोन लॉन्च किया है, इसके बाद इस फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिल सकते है।

iQOO Z8 का डिस्प्ले

iQOO Z8 | UNBOXING & Hands On Review - YouTube

iQOO Z8 का यह स्मार्टफोन बेहद जबरदस्त है। iQOO Z8 के इस स्मार्ट फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसमें हाई पिक्सल रिजॉल्यूशन और बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिलता है। iQOO Z8 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। iQOO Z8 में आपको बेहद तगड़ा इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: Smartphone का लेटेस्ट मॉडल जो कर रहा सबके दिलों पर वार,…

iQOO Z8 की कैमरा क्वालिटी

vivo iQOO Z8: Price, specs and best deals

iQOO Z8 की कैमरा क्वालिटी बहुत शानदार है। iQOO Z8 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं इस फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है, जबकि इस स्मार्ट फोन की शुरुआती कीमत 235 डॉलर यानी 19,491 रुपए के आसपास हो सकती है। iQOO Z8 में आपको बेहद जबरदस्त कैमरा देखने को मिल जाता है।

Oneplus के अरमानों के चिथड़े उड़ा देगा iQOO Z8 का धाकड़ Smartphone, कम कीमत में मचाएगा तहलका

iQOO Z8 का प्रोसेसर

vivo iQOO Z8: Price, specs and best deals

iQOO Z8 का यह स्मार्टफोन जबरदस्त प्रोसेसर के साथ देखने को मिल सकता है। iQOO ने कुछ ही दिन पहले iQOO Z8 को लॉन्च किया था. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो पॉवरफुल हार्डवेयर और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. अब इसे इंटरनेशनल मार्केट में भी पेश किया जाने वाला है. हाल ही में इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है. Google Play कंसोल लिस्टिंग पर iQOO Z8 को मॉडल नंबर V2314A के साथ स्पॉट किया गया है. फोन में एंड्रॉइड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. iQOO Z8 का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही तगड़ा मिल सकता है।

यह भी पढ़े: तगड़ा ऑफर लेकर झमाझम फीचर्स के साथ मिल रहा धाकड़ Smartphone,…

iQOO Z8 स्पेस

iQOO Z8 में आपको स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में एक 1080 x 2388 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला फुल एचडी + डिस्प्ले होगा. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसमें माली-जी610 जीपीयू है. यह 12GB रैम के साथ भी उपलब्ध होगा। iQOO Z8 का यह धाकड़ स्मार्टफोन मार्केट में अपना कमाल दिखने आ रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular