Advertisment

OnePlus की कुटाई करने आया Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और कड़क फीचर्स से DSLR की लगाएंगा वाट

New Update
OnePlus की कुटाई करने आया Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और कड़क फीचर्स से DSLR की लगाएंगा वाट

Vivo X100 and Vivo X100 Pro : OnePlus की कुटाई करने आया Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और कड़क फीचर्स से DSLR की लगाएंगा वाट वीवो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन X100 और X100 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं. इनमें सिर्फ कैमरा और बैटरी का मुख्य अंतर है. इन फोन्स का सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली Samsung Galaxy S24 सीरीज से होगा.

Advertisment

यह भी पढ़िए-Creta पर कयामत बनकर टूटेंगी Maruti WagonR, 34kmpl माइलेज के साथ देखे डीलक्स फीचर्स

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में अगर बात करे तो दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर काफी हद तक एक जैसे हैं. इनका मुख्य अंतर कैमरा और बैटरी में है. Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. दोनों ही डिवाइस 4nm MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करते हैं.

Advertisment
publive-image

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी, बैटरी और चार्जर के बारे में

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी, बैटरी और चार्जर के बारे में बात करे तो Vivo X100 Pro में कंपनी ने V3 इमेज चिप दिया है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में V2 चिप मिलता है. Vivo X100 Pro में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का सुपर टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग दी है. ये 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. वहीं लोअर वेरिएंट यानी Vivo X100 में कंपनी ने 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Advertisment
publive-image

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की कीमत के बारे में

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इन फोन्स को ग्लोबल मार्केट के साथ चीन में भी लॉन्च कर दिया है. ब्रांड जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च करेगा. Vivo X100 Pro स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) है. वहीं Vivo X100 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (लगभग 50 हजार रुपये) है. हालांकि, कंपनी ने साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में इन फोन्स की कीमत का ऐलान नहीं किया है. Vivo X100 का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़िए-OnePlus का धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कम बजट में मिल रहे स्मार्ट फीचर्स और कड़क कैमरा क्वालिटी

publive-image

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में बात करे तो चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Vivo X100 सीरीज में कंपनी ने दो फोन लॉन्च किये हैं. ब्रांड ने इस सीरीज को यूरोप और साउध ईस्ट एशियन मार्केट में लॉन्च किया है. Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही फोन्स आकर्षक कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं.

Advertisment
Latest Stories