OnePlus की पुंगी बजाने आ रहा iQOO का 4600mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला सबसे धमाकेदार Smartphone, जानिए कीमत , मार्केट में आते ही मचाएगा तहलका iQOO भारत में 31 अगस्त को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम iQOO Z7 Pro होगा. लॉन्च से पहले ही फोन चर्चा में आ गया है. फोन की कीमत 30 हजार से कम होने वाली है.
यह भी पढ़ें :-Iphone का गेम ओवर करने आया Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स के साथ देखिए कीमत
iQOO Z7 Pro Camera

लड़कियों के दिलो में राज करने आ रहा ये सबसे अच्छा स्मार्टफोन ,iQOO Z7 Pro में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होने वाला है, जो पंच होल कटआउट में मिलेगा. फोन का डिजाइन काफी स्लीक रहेगा और कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा.
OnePlus की पुंगी बजाने आ रहा iQOO का 4600mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला सबसे धमाकेदार Smartphone, जानिए कीमत
हम आपको बता दे की कम कीमत में आपको मिलेगा ये सबसे अच्छा स्मार्टफोन ,कंपनी ने पुष्टि की है कि iQOO Z7 Pro व्हाइट-ब्लू ग्रेडिएंट ऑप्शन में आएगा. लेकिन एक ब्लैक ऑप्शन भी है. फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. फ्रेम में मेटल फिनिश है और कोई हेडफोन जैक नहीं है. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, फोन मीडियाटेक SoC और 4,600mAh की बैटरी से पावर लेता है. फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. फोन की अन्य सुविधाओ में Android 13 पर आधारित फनटच OS, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-Iphone को क्लीन बोल्ड कर देंगा Samsung का धांसू स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
iQOO Z7 Pro Price In India
OnePlus की पुंगी बजाने आ रहा iQOO का 4600mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला सबसे धमाकेदार Smartphone, iQOO Z7 Pro की कीमत करीब 25 हजार रुपये होने की उम्मीद है. टॉप मॉडल की कीमत करीब 30 हजार हो सकती है. iQOO Z7s भारत में 17,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है और वहीं 8GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.