OnePlus के फोनों का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले फैंस के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अगले साल अपना दूसरा फोल्डेबल फोन OnePlus Open 2 लॉन्च कर सकती है। हाल ही में लीक हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फोल्डेबल फोन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो पहली पीढ़ी के Open Foldable से काफी ज्यादा है। अगर फीचर्स के बारे में आई अफवाहों पर यकीन करें तो OnePlus Open 2 भारत में मौजूद हाई-एंड फ्लैगशिप फोन जैसे Vivo X Fold 3 Pro और Honor Magic V3 को कड़ी टक्कर दे सकता है।
यह भी पढ़िए :- घर का कोना-कोना दिखने लगेगा हरा भरा लगा दे बिना मेहनत और कम पानी वाले ये सुन्दर पौधे जाने नाम
Digital Chat Station के Weibo पर लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus Open 2 में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। अगर फोन में इतनी बड़ी बैटरी दी जाती है तो यह बड़ी बात होगी क्योंकि इतनी बड़ी बैटरी किसी भी फोल्डेबल फोन में नहीं मिलती है।
आपको बता दें कि OnePlus Open में पावर के लिए 4805mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 6 में पावर के लिए 4,400mAh की बैटरी दी गई है।
टिप्सटर ने यह भी बताया है कि OnePlus हिंग मैकेनिज़्म में बड़ा बदलाव करेगा। फोन को अपग्रेड करते हुए बड़ी बैटरी देने के बावजूद OnePlus Open 2 का वज़न कम रखा जाएगा। इसके अलावा, OnePlus Open 2 में हाई रेज़ोल्यूशन वाली आउटर स्क्रीन होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़िए :- बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसे नहीं देंगे किसान राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
प्रोसेसर की बात करें तो संभव है कि OnePlus Open को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया जाए।
फिलहाल फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उसके हिसाब से OnePlus जल्द ही दूसरा फोल्डेबल डिवाइस OnePlus Open 2 लॉन्च कर सकती है।