Saturday, September 30, 2023
Homeमनोरंजनऑनस्क्रीन पत्नी Amrapali को छोड़ Shubhi Sharma पर फ़िदा हुए Nirahua, बंद...

ऑनस्क्रीन पत्नी Amrapali को छोड़ Shubhi Sharma पर फ़िदा हुए Nirahua, बंद कमरे में ताबड़तोड़ डांस करते दिखे एक्टर

Shubhi Sharma-Nirahua Honeymoon Video Viral: ऑनस्क्रीन पत्नी Amrapali को छोड़ Shubhi Sharma पर फ़िदा हुए Nirahua, बंद कमरे में ताबड़तोड़ डांस करते दिखे एक्टर, इन दिनों तेजी से भोजपुरी गाने और वीडियो धमाल मचा रही है. हाल ही में एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) तेजी से सुर्खिया बटोर रही है. बता दे की एक्ट्रेस को चाहने वाले लाखो करोड़ो में है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक वीडियो ने सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है.

हम आपको बता दे की बंद कमरे में चल रहा इनका रोमांस देखने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे। इस वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वीडियो में निरहुआ और शुभी शर्मा एक दूजे के बेहद ही ज्यादा करीब ही नहीं बल्कि बिना शादी किये सुहागरात मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-Malaika Arora ने टाइट गाउन ड्रेस पहन कर ढाया कहर, मिनटों…

हम आपको बता दे की एक्टर दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है. अब आप सोच रहे होंगे कि बिना शादी के ये दोनों स्टार ऐसा कैसा कर सकते हैं? होता कुछ ऐसा है कि फिल्म की कहानी के मुताबिक, शुभी शर्मा को पैसों की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है, उनका मकानमालिक उन्हें घर से निकाल देता है। तभी शुभी शर्मा की मुलाकात निरहुआ से होती है और दिनेश लाल यादव को पहली ही नजर में शुभ ही शर्मा से प्यार हो जाता है।

यह भी पढ़ें :-Pawan Singh को Monalisa ने अपनी हॉट अदाओं से बनाया दीवाना,…

लेकिन, एक्ट्रेस निरहुआ को देहाती समझती हैं और उनको खुद से दूर रहने के लिए कहती हैं। कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब शुभी शर्मा को पता चलता है कि निरहुआ के बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपये मौजूद हैं, तब वो अपने सपनें को पूरा करने के लिए निरहुआ संग प्यार का झूठा खेल खेलना शुरू कर देती है।

ऑनस्क्रीन पत्नी Amrapali को छोड़ Shubhi Sharma पर फ़िदा हुए Nirahua, बंद कमरे में ताबड़तोड़ डांस करते दिखे एक्टर, क्या निरहुआ सुहागरात मना पाते हैं या नहीं इसके लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा। भोजपुरी गाना ‘पल्ला में लगा कड़ी’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इनका ये गाना आये दिन इंटरनेट पर सनसनी मचाता रहता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular