Tuesday, November 28, 2023
Homeटेक्नोलॉजीOppo A78 का धाकड़ 5G स्मार्टफोन खरीदने पर बचेंगे टोटल 18,000 रुपए,...

Oppo A78 का धाकड़ 5G स्मार्टफोन खरीदने पर बचेंगे टोटल 18,000 रुपए, जाने कैसे

Oppo A78 का धाकड़ 5G स्मार्टफोन खरीदने पर बचेंगे टोटल 18,000 रुपए, जाने कैसे, ओप्पो A सीरीज का यह तगड़ा स्मार्टफोन, ओप्पो A78, फिर से मार्केट में एक शानदार ऑफर के साथ पेश है। अमेज़न की ग्रेट फ्रीडम सेल के चलते, इस ओप्पो के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को तगड़े ऑफर और डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। यह फोन का Price 21,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आपको 14 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन आपको मार्केट में तगड़ा बवाल करता नजर आएगा।

Oppo A78 5G का धाकड़ स्मार्टफोन

OPPO A78 5G Resmi Diluncurkan, Ini Spesifikasi dan Harganya | Surya Kepri

Oppo A78 5G के इस दमदार स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स मिल जाते है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा इसे खरीदते है तो आपको 1899 रुपये डिस्काउंट तुरंत मिल जाता है। सबसे बड़ी बात ये है की अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत लेते है तो आपको 18,049 रुपये का फायदा होता है। लेकिन इस बात पर ध्यान दे की एक्सचेंज ऑफर मिल मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने दिए हुए फ़ोन पर डिपेंड करता है। Oppo A78 5G का यह स्मार्टफोन बेहद धांसू है।

यह भी पढ़े: चंपक लाल गड़ा की पत्नी की खूबसूरती के आगे बबिता जी भी शर्मा जाए, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Oppo A78 5G के कंटाप फीचर्स और तगड़ा स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A78 5G launch: आज लॉन्च हो रहा ओप्पो का ये धाकड़ फोन, फीचर से लेकर  कीमत तक यहां देखें

ओप्पो A78 5G के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 660 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। ओप्पो A78 5G के इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी के UFS2.2 स्टोरेज ऑप्शन में मिल जाता है। प्रोसेसिंग के लिए, इसमें मीडियाटेक 6833 चिपसेट है, जो Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स के साथ आता है। ओप्पो A78 5G का यह स्मार्टफोन आपको ऑफर के तहत कम कीमत में मिल जाता है। ओप्पो A78 5G के इस ऑफर का फायदा जरूर उठाए।

यह भी पढ़े: तगड़े माइलेज के साथ Apache की शानदार बाइक केवल 15 हजार में मिल रही, देखें जबरदस्त लुक

Oppo A78 5G का जबरदस्त कैमरा और धांसू बैटरी

OPPO Smartphone Oppo A78 5G With Bumper Battery And Best Camera Check Specs  | Oppo का ये Smartphone करेगा राज, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; हर चीज में  है लल्लनटॉप | Hindi

Oppo A78 5G के इस स्मार्टफोन में आपको धांसू बैटरी मिल जाती है। Oppo A78 5G के इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP का मुख्य लेंस और 2 MP का दूसरा कैमरा दे रहा है। सेल्फी के लिए, आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। ओप्पो A78 5G के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल जाती है, ओप्पो A78 5G में आपको ऑफर के चलते यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।Oppo A78 5G का यह स्मार्टफोन आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular