Tuesday, November 28, 2023
Homeटेक्नोलॉजीOppo का अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Stylish लुक...

Oppo का अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Stylish लुक के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखिए कीमत

Oppo का अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Stylish लुक के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखिए कीमत फ्लिप फोन के बाद ओप्पो ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो फाइंड एन3 को बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट के रूप में लॉन्च किया गया है। फोन तगड़ी बैटरी, धांसू डिजाइन और गजब कैमरे के साथ आता है. आइए जानते हैं Oppo Find N3 की कीमत और फीचर्स…

यह भी पढ़ें :-Iphone की मुश्किले बढ़ाने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रहे भर-भर के फीचर्स, देखिए कीमत

Oppo Find N3 स्मार्टफोन की डिज़ाइन देखिए

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आया Oppo Find N3 स्मार्टफोन, इस स्मार्टफोन में मिल रहा है डिजाइन काफी अच्छा. खुलने पर यह बिल्कुल नोटबुक की तरह लगता है. पीछे की तरफ एक सर्कुलर कैमरा आईलैंड मिलता है. सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले है. बैक पैनल दो वेरिएंट है. एक ग्लास फिनिश तो दूसरा वीगन लेदर फिनिश. 

Oppo Find N3 स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी देखिए

मार्केट इस स्मार्टफोन जैसा कोई स्मार्टफोन नहीं है हम आपको बता दे की प्राइमरी पैनल एक लंबा 7.82-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2440×2268 रिज़ॉल्यूशन, डायनेमिक 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। कवर डिस्प्ले एक छोटा 6.31-इंच AMOLED पैनल है जिसमें 2484 x 1116 रिज़ॉल्यूशन, 10-120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और समान पीक ब्राइटनेस है।

हम आपको बता दे की यह डिस्प्ले आपको अपने फ़ोन को मोड़ने पर उपयोग करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। दोनों डिस्प्ले डॉल्बी विजन, 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और एलटीपीओ 3.0 तकनीक को भी सपोर्ट करते हैं। यह डिस्प्ले आपको जीवंत और रंगीन देखने का अनुभव प्रदान करेगा और यह आपको बैटरी जीवन बचाने में भी मदद करेगा।

Oppo का अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Stylish लुक के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखिए कीमत

Oppo Find N3 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन देखिए

लड़कियों के दिलो में आग लगाने आया ये स्मार्टफोन, यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस है, जो वर्तमान में बाजार में सबसे शक्तिशाली चिपसेट में से एक है. Find N3 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ भी आता है. फोन को 4,805mAh की बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि Find N3 को महज 42 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Oppo Find N3 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी है बेहद खास

आपको इस स्मार्टफोन के बारे में हम बता रहे है इस स्मार्टफोन जैसा स्मार्टफोन आपको मार्केट में नहीं मिलेंगे आपको इसकी कैमरा क्वालिटी है धांसू Oppo Find N3 में 48-मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 पिक्सेल स्टैक्ड प्राइमरी सेंसर है. अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 49-मेगापिक्सल का है. टेलीफोटो कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. फोन में एक 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. आखिर में एक 64MP का कैमरा है. बाहरी स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि मुख्य डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सल का शूटर है.

यह भी पढ़ें :-5G दुनिया में राज करेगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखिए कीमत और फीचर्स

Oppo Find N3 स्मार्टफोन की कीमत देखिए

Oppo का अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Stylish लुक के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखिए कीमत, फोन 4 रंग (ब्लैक, रेड, ग्रीन और गोल्ड) में आता है. रेड और ब्लैक लेदर फिनिश में आता है. तो वहीं ग्रीन और गोल्ड मैट ग्लास फिनिश में आता है. वैश्विक 16GB रैम + 512GB मॉडल की शुरुआती कीमत 2,399 सिंगापुर डॉलर है, जबकि चीनी संस्करण में 1TB टॉप एंड मॉडल भी उपलब्ध है. प्रीऑर्डर कल से शुरू होंगे.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular