Saree Designs: सावन आते ही महिलाओं की खरीदारी शुरू हो जाती है और इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू हो गया है। सावन के महीने में महिलाएं ज्यादातर हरे रंग की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं और हरा रंग भी बहुत शुभ होता है। ऑर्गंजा साड़ी का यह डिज़ाइन बेहद खूबसूरत है। ऑर्गंजा साड़ी का फैब्रिक भी बहुत अच्छा होता है। अगर आप सावन सोमवार को इस डिज़ाइन की साड़ी पहनकर मंदिर जाती हैं तो आपकी खूबसूरती और भी निखर जाएगी।
यह भी पढ़िए :- School Holiday : बच्चों के होंगे अब जलवे, अगस्त माह में इतने दिन की रहेगी छुट्टियाँ देखे किस-किस दिन है छुट्टी
आकर्षक और अनोखा डिज़ाइन
इस आकर्षक और अनोखे डिज़ाइन की ऑर्गंजा साड़ी पहनने के बाद आप बहुत ही क्यूट लगेंगी। इस साड़ी का बॉर्डर डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है और इसे पहनने के बाद आप और भी खूबसूरत लगेंगी। इस तरह की साड़ी बाज़ार में बहुत कम कीमत पर मिल जाती है और बहुत अच्छी लगती है।
यह भी पढ़िए :- Free Tablet Yojana : इन छात्रों को मिलेगा फ्री में टैबलेट, जल्द उठाये लाभ देखे ऐसे करना होगा आवेदन
नया डिज़ाइन हेवी वर्क ऑर्गंजा साड़ी हेवी वर्क ऑर्गंजा साड़ी देखने में तो बहुत भारी लगती है लेकिन पहनने में बहुत हल्की होती है। ऑर्गंजा साड़ी का फैब्रिक पहनने में भी आरामदायक होता है। इस डिज़ाइन की साड़ियां बहुत कम देखने को मिलेंगी। अगर आप इस डिज़ाइन की साड़ी चाहती हैं तो जल्द से जल्द बाज़ार जाकर इसकी फोटो दिखाकर खरीद लें।