Asia Cup 2023 : पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मारी बाजी जानिए कब होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ? हाल ही में चल रहे एशिया कप 2023 में हर दिन एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है इसी कड़ी में अब बारी पाकिस्तान और बांग्लादेश की थी, एशिया कप सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान और बांग्लादेश के खेल के साथ हुई जिसमे पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी आइए आपको बताते है केसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला, देखे यह वीडियो
PAK vs BAN: कैसी रही बांग्लादेश की पारी ?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने 38.4 ओवर में केवल 193 रनों का टारगेट सेट किया टीम के लिए मुश्फिकर रहीम ने 87 गेंदों पर 64 रनों की बढ़िया पारी खेली, जिसमे उन्होंने 5 चौके मारे, इससे हटके कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रन बनाए। अब बात अगर पाकिस्तान की पारी की करे तो टीम के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था जिसे पाकिस्तानी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े – Virat Kohli Pakistan fan: क्यों टूटा विराट कोहली की पाकिस्तानी महिला फैन का दिल,जानिए पूरी बात
PAK vs BAN: पाकिस्तान का खेल ?
टीम के लिए ओपनर इमाम उल हक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त पारी खेली इमाम उल हक ने 78 रन और मोहम्मद रिजवान ने 63 रन बनाए। वहीं टीम के कप्तान बाबर का कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला उन्होंने सिर्फ 17 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, साथ ही मोहम्मद नसीम ने बांग्लादेश के 3 खिलाड़ियों को चलता किया, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की सुपर-4 राउंड की शानदार शुरुआत के साथ अब टीम भारत और श्रीलंका के साथ मुकाबला करेगी, भारत और पाकिस्तान का दिलचस्प मुकाबला जिसका हर किसी को इंतजार है, वो 10 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा।