Tuesday, October 3, 2023
Homeदेश-विदेशPakistan Independence Day: PoK की जनता ने किया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का...

Pakistan Independence Day: PoK की जनता ने किया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का विरोध, मनाया ‘ब्लैक डे’ 

Pakistan Independence Day: PoK की जनता ने किया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का विरोध, मनाया ‘ब्लैक डे’ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने कल अपना 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन इस दौरान POK यानि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर के युवाओं ने जमकर शाहबाज सरकार का विरोध किया और सभी युवाओं ने 14 अगस्त को “काले दिवस” ​​के रूप में मनाने का आह्वान किया है। वहीं भारत और मोदी सरकार का समर्थन करते हुए बलूच समुदाय ने 15 अगस्त को “महान दिन” करार दिया है।

यह भी पढ़े :- Joe Biden On China: मझधार में फंसी चीन की अर्थव्यवस्था ! जो बाइडेन ने चीन पर कही बड़ी बात

POK में 14 अगस्त को मनाया गया ‘ब्लैक डे’ 

दरअसल, POK की जनता पाक के अत्याचारों और जुल्मों से परेशान है। पाकिस्तानी सरकार द्वारा POK और बलूचिस्तान के नागरिकों पर कड़े कानून लागू किए गए है और न ही यहां कोई विकास कार्य हुए है। इसलिए यहां की जनता ने पाकिस्तान सरकार के प्रति अपना असंतोष व्यक्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। दक्षिणी पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित प्रांत बलूचिस्तान के लोगों ने 14 अगस्त को काला दिवस ​​​​के रूप में मनाने फैसला लिया हैकी स्थिति बेहद दयनीय है।

यह भी पढ़े :- Delhi Terror Attack: 15 अगस्त को दिल्ली में आतंकी साजिश ? खुफिया एजेंसियां को मिला था इनपुट

Pakistan Independence Day: PoK की जनता ने किया पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का विरोध, मनाया ‘ब्लैक डे’ 

क्यों हो रहा पाकिस्तान सरकार का विरोध ?

आपको बता दें POK यानि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर एकमात्र भारतीय क्षेत्र है, जिस पर 1947 से पाकिस्तान का कब्जा है। पाकिस्तान में हर साल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाक सरकार के अत्याचारों के विरोध में जनता ने जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया। POK के मौजूदा हालातों को देखकर लगता है कि वहां की जनता पकिस्तान के जुल्मों से तंग आकर जल्द से जल्द आजादी चाहती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular