Dinesh Lal Yadav – Aamrapali Dubey Romantic Song: पलंग पर Amrapali Dubey को देख थम गईं Nirahua की सांसे, देखें रोमांटिक वायरल वीडियो, भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार गायक और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua)
का नाम ही काफी है. दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. निरहुआ को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.
यह भी पढ़ें :-Sapna Choudhary ने सलवार सूट में किया ऐसा डांस, बूढे भी बजाने लगे सीटीयां, वायरल हुआ Video
दिनेश लाल यादव को चाहनेवाले केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग है.इसी बीच भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ (Kalakand Movie) का एक रोमांटिक गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ (Najariya Najariya Se Milal Ba Jab Se) दर्शको द्वारा एक बार फिर से सर्च किया जा रहा है, जिसके बाद ये गाना एक बार फिर से ट्रेंड करने लग गया है।
पलंग पर Amrapali Dubey को देख थम गईं Nirahua की सांसे, देखें रोमांटिक वायरल वीडियो
गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली ब्लैक साड़ी में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी हॉट अदाओं से निरहुआ सहित सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
हम आपको बता दे की निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माए गए इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी नाम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। भोजपुरी गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ में निरहुआ और आम्रपाली की हॉट केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। गाने की वीडियो में जहां निरहुआ ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं, वहीं ब्लैक साड़ी में आम्रपाली इंटरनेट का तापमान बढाती हुईं नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें :-शक्ति कपूर की पत्नी लगती है खूबसूरती की बला, हॉटनेस और फिटनेस से Aishwarya Rai को देती है टक्कर
पलंग पर Amrapali Dubey को देख थम गईं Nirahua की सांसे, ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ गाने को सुगम सिंह, शिल्पी राज ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार तरूण पांडेय, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। खबर लिखें जाने तक इस गाने को 2,71,331 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है। देखा जाएं तो इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं। निरहुआ की फिल्म ‘कलाकंद’ को भोजपुरी दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला है।