Advertisment

Pandhurna : जिला कलेक्टर की जनसुनवाई की !त्वरित समाधान से पीड़ित लोगो में खुशी की लहर

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Pandhurna : जिला कलेक्टर की जनसुनवाई की !त्वरित समाधान से पीड़ित लोगो में खुशी की लहर

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले :- शासन की महत्वकांशी जनसुनवाई योजना के तहत
जिला मुख्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय सार्वजनिक जनसुनवाई आयोजन किया गया। मंगलवार की दोपहर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने विभागवार प्रमुख अधिकारियो की उपस्थित में जनसुवाई के दौरा जन समस्या से सबंधित मामले में प्राप्त आवेदनो पर सुनवाई करते हुवे सबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही एंव निराकरण किये जाने के निर्देश दिए।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: कृषि भूमि उपजाऊ बनाने 2017-18 की योजना का किसानों को नही मिली अनुदान की राशि

जन समस्या से जुड़े रिकार्ड दुरूस्ती, मूत्यु प्रमाण पत्र, संबल योजना का लाभ, प्रधानमंत्री घरकुल योजना का लाभ, नल जल योजना के तहत पाईप लाइन के विस्तार, फसल क्षति मुआवजा, पुलिया निर्माण, तथा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रक्रण को हटवाये जाने, एंव कमजोर बच्चो के शिक्षण के संबंध में घर से बेदखल किये जाने पर कार्यवाही करने बाबद, भवन निर्माण किये जाने पर अनावेदक व्दारा मारपीट करने पर कार्यवाही किये जाने के सबंध मे आवेदको से आवेदन मिले है।

जिसमे विजयकुमार बेन्डे निवासी सौसर व्दारा मौजा सौसर में स्थित भूमि में पारित आदेश के अनुसार रिकार्ड दुरूस्ती के सबंध में आवेदन पत्र पेश किया। ग्राम पाठई के आवेदक बुद्धलाल के व्दारा पिता की मृत्यु हो जानें पर मृत्यु प्रमाण पत्र चाहा गया। आवेदक नरेन्द्र कुमरे निवासी सोनपठार के व्दारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 8 माह के पुत्र की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना की राशि प्राप्ती सबंधी निवेदन।

यह भी पढ़िए :- Patanjali: सुप्रीम कोर्ट की पतंजलि को फटकार, कोर्ट की अवमानना का लगाया आरोप

ग्राम बिरोली के आवेदकगण व्दारा ग्राम मे नल-जल योजना के अंतर्गत पाईपलाइन के विस्तार एंव पुलिया निर्माण आवेदक बकाराम पिता सुदरलाल निवासी बिरोली व्दारा उपस्थित होकर बतलाया कि स्वंय के भवन निर्माण करते समय अनावेदक व्दारा मारपीट गाली गलौच करने पर कार्यवाही की मांग सबंधी चाहा गया। ग्राम खडकी के आवेदक चिरोजीलाल पिता देवा व्दारा प्रस्तुत आवेदन के परिवार के सदस्य एक राय होकर घर से बेदखल करने पर अनावेदको के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। जनसुनवाई में जिला स्तर के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment
Latest Stories