Pandhurna: शास.आईटीआई निर्माण कार्य के मूल्यांकन एवं बिल जमा करने के एवज में सब इंजीनियर ने मांगी ₹55,000 की रिश्वत लोकायुक्त धर दबोचा

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Pandhurna: शास.आईटीआई निर्माण कार्य के मूल्यांकन एवं बिल जमा करने के एवज में सब इंजीनियर ने मांगी ₹55,000 की रिश्वत लोकायुक्त धर दबोचा

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- पांढुरना के शासकीयआईटीआई में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू है। शासकीय ठेकेदार साजिद अली मीर के शिकायत पर शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू सिम्स क्लाइंट ऑफिस के सब इंजीनियर हेमंत कुमार जैन को तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़िए :- Free Fire Max रिडीम कोड्स: फ्री में पाएं ढेर सारे रिवॉर्ड्स, जानिए तरीका

जबलपुर लोकायुक्त की टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़ेने ने बताया शासकीय ठेकेदार साजिद अली मीर के द्वारा पांढुरना जिले की शासकीय आईटीआई में डीजल मैकेनिक वर्कशॉप एवं बाउंड्री वाल का कार्य किया गया था। निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने एवं बिल जमा करने के एवज में सब इंजीनियर हेमंत जैन के द्वारा ₹55,000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई।

यह भी पढ़िए :- किशमिश भिगोकर खाने के आप भी दोड़ेगे घोड़े की रफ़्तार से ,बस जान ले लेने का तरीका

शुक्रवार को सब इंजीनियर हेमंत जैन को कार्यपालन यंत्री (भवन) पीआईयू, सिम्स क्लाइंट ऑफिस, छिंदवाड़ा में ₹30,000 की रिश्वत की प्रथम किश्त लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम की में डीएसपी दिलीप झरबड़े टीआई भूपेंद्र दीवान अन्य कर्मी उपस्थित थे।

You Might Also Like

Leave a Comment