Advertisment

Pandhurna : कायाकल्प योजना 2.0, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस-4 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 देश व्यापी लोकार्पण एवं भुमिपूजन का आयोजन

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Pandhurna : कायाकल्प योजना 2.0, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस-4 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 देश व्यापी लोकार्पण एवं भुमिपूजन का आयोजन

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- गुरुवार की दोपहर शहर की नगरपालिका लक्ष्मी स्मृति मंगल भवन में शासन निर्देशानुसार देश व्यापी लोकार्पण एवं भुमिपूजन का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्रीजी के हस्ते नगरपालिका अंतर्गत स्वीकृत कायाकल्प योजना 2.0, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस-4 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत लिगेसी वेस्ट डम्पसाईट रिमेडियेशन कार्य की कुल लागत राशि 763.00 लाख का वचुर्जल भुमिपूजन किया गया।

यह भी पढ़िए :-Pandhurna : कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, रोजगार के अवसरों के संबंध में छात्रों को दी जानकारी

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष,श्रीमती वैशालीताई महाले, लोचन खवसे, नरेश कलम्बे, महेन्द्र घोडे, पार्षद उमेश अरकडे, अनिल खत्री, यादवराव डोबले, श्रीमती नलिनीताई केवटे, श्रीमती रामरतीबाई ईवनाती, श्रीमती भगवतीताई कुण्डे, सीएमओ नितिन कुमार बिजवे एसडीओपी राकेश पंदो थाना प्रभारी अजय मरकाम बीएमओ दीपेन सलामे नपा उपयंत्री तेजसिंह गौतम एवं सभी नगरपालिका परिषद, पांडुर्णा अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे

Advertisment
Latest Stories