पांढुरना जिला छिंदवाड़ा :- लम्बे समय से पांढुरना को जिला बनाने की मांग को लेकर पांढुरना पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा SDM को ज्ञापन शहर में निरंतर पांढुरना को जिला बनाने की मांग उठ रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी आरआर पांडे को पत्रकार संघ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और बताया की पांढुरना जिला बनने का विषय अब सम्पूर्ण विकास खण्ड के लोगों का बन गया है।यह पांढुरना को जिला बनाने की मांग पिछले 20वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। प्रदेश के मुखिया ने पांढुरना की सभाओं में पांढुरना वासियों से अनगिनत बार पांढुरना को जिला बनाने की घोषणा की है।आपकी 2008 में एमपीएल मैदाज , पांढुरना के सभा में की घोषणा के अनुसार पांदुरना को जिला बनाने निवेदन करते है।
यह भी पढ़िए- किसानो को कम समय में मालामाल बना देंगी ये खेती, जानिए पूरी डिटेल्स

10 साल पहले हुई थी पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा
आपने 10 साल पहले पांडुरजा को जिला बनाने की घोषणा की थी यह घोषण पूरी करने की मीडिया परिवार मांग करते है की पांढुरना को इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व शहर वासियों की भावना को देख शहर को चौमुखी विकास की और अग्रसर ने जिला बनाना अत्यंत आवश्यक है। शहर पिछले 1महा से निरंतर पांढुरना को जिला बनाने की मांग कर रहा है। इस अवसर पत्रकार संघ के उमेश पाल,अजय तावरे, लक्ष्मीकांत ढोके,राधेश्याम बेलखड़े,काशी बालपांडे,गुड्डू कावले,मनोज गुड़धे,लक्ष्मीकांत कावले,अशोक आरन सुखदेव घोड़े,शुभम नांदेकर,देवेंद्र खुरसंगे,दीपक रावल, मनोज सतपुते, गौरव बावनकर,श्याम ठाकरे, नितिन जैसवाल,पंकज मदान,प्रशांत माहुरकर,पंकज कोरडे,प्रवीन वाहने,अर्पित गडकरी,निखिल येवुलकर आदि मीडिया बंधु उपस्थित थे।