Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश

By Sachin

Published On:

Follow Us
Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश

गुड्डू कावले पांढुरना :- महात्मा गांधी की जयंती और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अवसर पर शहर के एमपीएल मैदान पर जिला प्रशासन और जिला पत्रकार संघ के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के अलावा अन्य अधिकारियों के अलावा पांढुरना के पत्रकार के बीच क्रिकेट मैच खेला गया हालाकि मैच बड़ा रोमेंटी रहा और अंतः प्रशासन को जीत हुई।क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साथी प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने फिल्डिग लगाई इस मैच में पत्रकार संघ ने 10 ओवर में 35 रन बनाए। वहीं अधिकारी-कर्मचारियों ने 5 ओवर में यह मैच में जीत हासिल कर ली।

image 16
Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश 4

यह भी पढ़े- सागर के सुरखी में बनेगा राज्य का पहला डाटा सेंटर, दिवाली से पहले भूमि पूजन की तैयारी

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े अवसर पर प्रशासन और मीडिया के लोगो ने मैदान में चलाई झाड़ू शहर के नगर पालिका परिषद स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मना रही है जिसमे जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा पांढुरना जिला स्वचता सर्वेक्षण 2024 में पूरे प्रदेश में अवल होने विशेष रुचि ले रहे है।पांढुरना की आम जनमानस के जहन में स्वच्छता का संदेश देने प्रतिदिन अलग अलग सामाजिक राजनीतिक आम जानो के साथ शहर में सड़कों पर साफ सफाई कर जन जागरूकता का संदेश दे रहे है।

image 14
Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश 5

यह भी पढ़े- उज्जैन के महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से पत्र- जिहादियों की मौत का बदला

image 15
Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश 6

इस अवसर पर शहर एमपीएल मैदान पर जिला प्रशासन और जिला पत्रकार संघ ने कर्मियों ने झाड़ू लगाकर पांढुरना वासियों को पांढुरना को स्वच्छ सुंदर बनाने का संदेश दिया इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी,तहसीलदार विनय ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री पटवा थाना प्रभारी अजय मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललित चौधरी पांढुरना पत्रकार संघ सभी पत्रकार उपस्थित थे।

You Might Also Like

Leave a Comment