Pandhurna News : उप संचालक ने गौशाला के प्रांगण में फलदार वृक्षों का किया रोपण गौशाला की आय बड़ाने के दिए निर्देश।

By Pradesh Tak

Published On:

Follow Us

Pandhurna News गुड्डू कावले पांढुरना:- शुक्रवार की दोपहर पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाड़ा के उप संचालक डाक्टर एच जीएस पक्षवार ने बंसी विनोद गौशाला कोलीखापा का आकस्मिक निरीक्षण किया गौशाला में 105 गोवंश पाए गए चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं साफ सफाई पाई गई गौशाला के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया 25 फलदार पौधे लगाए गए गौशाला के पीछे नायिप में 40 ट्राली गोबर खाद पाई गई जिसे बरसात के बाद नीलाम करने की सलाह दी गई।

MP News : अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु निर्देश जारी, जानिए पूरी डिटेल

गौशाला परिसर में नेपियर घास लगाई गई है गौशाला में 25 बोरी पशु आहार उपलब्ध पाया गया डॉक्टर पवार के द्वारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौशाला संचालनकर्ता को सलाह दी गई की गोबर के प्रोडक्ट्स एवं गोमूत्र से गुनाइल तथा वर्मी कंपोस्ट बनाकर गौशाला की आय बड़ने के निर्देश दिए जिसके बाद बंसी विनोद गौशाला कोली खापा इटावा का पंजीयन प्रमाण पत्र कलेक्टर अजय देव शर्मा के समक्ष सुधाकर सिंह को प्रदान किया।निरीक्षण के दौरान डॉक्टर केतन पांडे सिविल सर्जन पांढुर्णा डॉक्टर गोविंद धुर्वे प्रभारी कृत्रिम गर्भाधान केंद्र पांढुर्णा श्री सुधाकर सिंह गौशाला संचालक कर्ता श्री देवी दास राउत सचिव श्री राजेंद्र शेम्बेकर श्री त्रिवेणी पटेल उपस्थित थे

Leave a Comment