Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- सोमवार की दोपहर शहर की नगर पालिका परिषद पांढुरना का राजकुमार इवनाती मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नपा कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने शहर की साफ सफाई और कर्मचारियों का नगर पालिका परिषद में समय पर आना,जनता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
यह भी पढ़िए :- Best Home Loan Rates for First Time Buyers in the USA
सीएमओ राजकुमार इवनाती बताया मेरे 18 वर्षो की प्रशासनिक सेवा में ऐसा शहर में कही नही देखा यहां की जनता और नपा में कायर्थ कर्मचारी बहुत अच्छे है।मेरी पहली प्राथमिकता जनता के कार्य को पूर्ण करने की होगी,लाफरवाही ब्रदाश नहीं करुगा।साथ ही साफ सफाई के कार्य पर स्वास्थ निरीक्षक कड़वे को निर्देश दिए की शहर की साफ सफाई प्रॉपर होनी चाइए।कागज पर नहीं धरातल पर कार्य करना होगा। मैने प्रमोशन होने के बाद नहीं लिया मुझे मेरे शहर की सेवा करनी थी।
यह भी पढ़िए :- 3 लाख में लॉन्च हुई Maruti की लग्जरी कार, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से भरपूर
जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ राजकुमार इवनाती को फूल गुच्छा देकर स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे सभापति महेंद्र घोड़े पार्षद लोचन खवसे,दुर्गेश उईके,रामरती इवनाती श्रीमती नाडेकर, कार्य पालन यंत्री सोनू शक्रवार,बड़े बाबू इवराज मार्सकोल्हे,उपयंत्री तेजप्रताब सिंह गौतम,कैलाश बावनकर, यशवंत घागरे,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।