पांढुर्णा/संवादाता गुड्डू कावले :-मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी एवं पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश झलके के अनुशंसा पर पांढुरना NSUI कार्यवाहक अध्यक्ष के पद सक्रिय मिलनसार युवा मुकेश बारमासे को जिला NSUI के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़े- नपा स्कूल का सम्यक और महिमा विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय पर खेलेंगे कबड्डी
और मुकेश से आशा करते हुवे संगठन में दी गई जिम्मेदारी को पुर्ण ईमानदारी से निर्वह कर संगठनॢ एवं पार्टी को मजबूत करने में योगदान प्रदान करने की अपेक्षा की है। इस नियुक्त पर मुकेश के मित्र मंडली में हर्ष का माहोल व्याप्त है।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुकेश की कार्यप्रणाली से पार्टी निचित ही मजबूत होगी ऐसा भरोसा दिलाया और बधाई दी।