Wednesday, November 29, 2023
Homeजिले की खबरेंपांढुरनापांढुर्णा विधानसभा से विधायक नहीं मंत्री बनाना हैं- प्रकाश भाऊ ऊईके।

पांढुर्णा विधानसभा से विधायक नहीं मंत्री बनाना हैं- प्रकाश भाऊ ऊईके।

जिला पांढुर्ना:- आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ हर गांव और वार्ड में कोचिंग क्लास की सुविधा मिले और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर मेरिट में आए और अच्छा रोजगार प्राप्त हो। जबकि आज तक पांढुर्णा से एसपी, कलेक्टर और ना ही थानेदार बन सके जबकि पांढुर्ना में प्रतिभावान युवाओ की कमी नहीं है, किन्तु क्षेत्र में अच्छी कोचिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मात्र 6-7 हजार की नौकरी तक ही सीमित रहना पड़ता है। इसीलिए किसी के बहकावे में ना आकर इस बार का मतदान बच्चों की शिक्षा पर दीजिए।यही भारतीय जनता पार्टी का पहला लक्ष्य है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति, कृषक बंधु ले सके।

पांढुर्णा विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन लाकर भाग्य बदल सकता है

इसलिए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दे। 17 नवंबर को आपका एक-एक मत(वोट)अनमोल है, जो पांढुर्णा विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन लाकर भाग्य बदल सकता है और यह सब हो सकता है आपके आशीर्वाद से,इसलिए आप आशीर्वाद स्वरुप वोट देकर पांढुर्ना विधानसभा से विधायक नहीं,मंत्री बनाना है। ताकि पांढुर्ना जिले का विकास द्रृतगति से हो और प्रदेश में पांढुर्णा की एक अलग पहचान बने। अभी पांढुर्ना के विकास को ग्रहण लगा हुआ है क्योंकि आपने जो विधायक प्रतिनिधि चुना है वह विधायक को मिलने वाले सैलरी का लाभ लेता रहा और पांढुर्ना के विकास में उनका योगदान नगण्य ही रहा। जबकि विधायक का कार्य है कि विधानसभा में प्रश्नों को रखा जाए। यह बात पांढुर्णा के रामलीला मैदान पर बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पांढुर्ना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश भाऊ ऊईके ने कही।

यह भी पढ़े: कलेक्टर श्री यादव ने अपनी देखरेख में सामग्री वितरित करवाई, प्रेक्षकों ने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया

बरसों पुरानी मांग को प्रदेश के सीएम शिवराज ने पांढुर्णा को जिला बनाकर पूरी की

उन्होंने यह भी कहा कि,पांढुर्णा वासियों की बरसों पुरानी मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला बनाकर पूरी कर दी। यदि आप अपना आशीर्वाद भाजपा को देते हैं तो निश्चित रूप से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पांढुर्णा से निर्वाचित भाजपा के आदिवासी विधायक को मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जाना निश्चित है। उन्होंने पांढुर्णा वासियों से वादा किया कि आपकी भलाई और कल्याण के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। और विकास क्या होता है,कैसे किया जाता है। यह पांढुर्णा की जनता देखेगी।प्रकाश भाऊ ऊईके ने भविष्य के दृष्टिपत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पांढुर्णा नगर की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है,जिसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए कामठी जलाशय का निर्माण प्रमुखता से किया जाएगा। सिंचाई का रकबा बढ़ाने हेतु लघु जल संरचना बांध का निर्माण तथा युवाओं के लिए शिक्षा एवं रोजगार के विभिन्न संसाधन के साथ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े: योगी ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा-एमपी को कांग्रेस सरकार ने बीमारू राज्य बना दिया

सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं हेतु निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था

वही पांढुर्णा जिले में सेंट्रल स्कूल,नवोदय स्कूल, एकलव्य स्कूल एवं सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं हेतु निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था तथा विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग,कृषि एवं मेडिकल कॉलेज के लिए विशेष प्रयास करेंगे।वही पांढुर्ना में अंतरराज्यीय बस स्थानक, महानगरीय तर्ज़ पर गुजरी मार्केट का उन्नयन से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन और पांढुर्ना विधानसभा में इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स का निर्माण के साथ जिले में संतरा प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना एवं नगर में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु ऑडिटोरियम हॉल,स्विमिंग पूल सहित जिम निर्माण किया जाएगा। प्रकाश भाऊ ने कहां की कमलनाथ जिले की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा- दिखाकर सिर्फ बरगलाया है। जो भी विकास हुआ है,वह भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है। इसलिए आप सबको सोचना है कि मुंगेरीलाल के सपने दिखाने वाले चाहिए या धरातल पर विकास करने वाला। जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था।

गुड्डू कावले की रिपोर्ट जिला पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular