मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी दल अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुके है। आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में 230 प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है इतना ही नहीं कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार भी चुके है। यह मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ग्वालियर की इस दक्षिण सीट पर वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक और भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है, साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से पंकज गुप्ता को चुनावी रण में उतारा गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता का कहना है की उनके लिए यह बिल्कुल भी बड़ी चुनौती नहीं है। आखिर आप के प्रत्याशी ने ऐसा क्यों कहा आइए उन्ही से इस बारे में विस्तार से जानते है।