Panna News/संवाददाता नूरुद्दीन काजी :- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों में कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अनुमान लगाना मुश्किल है, ऐसा ही कुछ नारंगी बाग पन्ना निवासी स्वामीदीन पाल पिता हीरालाल पाल के साथ हुआ है जिसने लगभग 4 माह पूर्व हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर निजी भूमि पर सरकोहा में हीरा खदान शुरू की थी जिसे आज 12 सितंबर 2024 को दिन में 12:00 बजे 32.80 कैरेट का बेसकीमती हीरा मिला है।
यह भी पढ़िए :- महिलाओ की स्वास्थ्य समस्याओ के लिए संजीवनी है ये पौधा,खेती भी मुनाफे का सौदा जाने नाम
स्वामी दिन ने यह हीरा अपने दोनों पुत्रों जमुना पाल और भरत पाल के साथ पहुंचकर हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवा दिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उज्जवल किस्म के इस नायाब हीरे की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। हीरा मिलने से स्वामीदीन पाल के परिवार में खुशी का माहौल है। स्वामीदीन ने बताया कि अब उसके गरीबी के दिन बीतने वाले हैं पैसे मिलते ही वह अपने बच्चों के लिए जमीन घर मकान एवं अन्य सुविधाओं पर खर्च करेगा, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अचानक बदला मौसम का मूड गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
जिसके नीलाम होने पर प्राप्त राशि से 12% टैक्स एवं 1 % टीडीएस काटकर शेष राशि हीरा धारक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। आगे बताया कि आज सुबह एक अन्य व्यक्ति के द्वारा 2.32 कैरट का हीरा जाम किया गया है, इस प्रकार इस सीजन में अभी तक कुल 16 हीरे जमा हो चुके हैं जिनका कुल वजन 124.39 कैरेट बताया गया है।
Also Read :-
Toll Tax: सड़क मंत्रालय का बड़ा फैसला! अब इतनी दूरी पर नहीं देना होगा टोल टैक्स, अधिसूचना जारी
सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का समर्थन मूल्य! केंद्र से मिली मंजूरी जाने क्या है नए रेट