Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलपथरीले उबड़खाबड़ रास्तों की रानी मिल रही केवल 9 हजार में, देखें...

पथरीले उबड़खाबड़ रास्तों की रानी मिल रही केवल 9 हजार में, देखें दमदार बाइक का तगड़ा इंजन

पथरीले उबड़खाबड़ रास्तों की रानी मिल रही केवल 9 हजार में, देखें दमदार बाइक का तगड़ा इंजन, आजकल सभी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में असानी से अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए बिक को खरीदना ज्यादा पसद कर रहे है। क्योकि दमदार और मजबूत बाइक हर पथरीले उबड़खाबड़ सकरी सड़को पर बड़ी ही सानी के साथ निकल जाती है। फिर बात Hero Splendor Plus 100cc वाली बाइक की हो तो क्या कहने, इस बाइक को खरीदना का सपना हर कोई देखता है। क्योंकि इसका मेंटेनेंस कम होने के साथ रेंज भी दमदार होती है। आइए इस धमाकेदार बाइक के बारे में हम आपको कुछ खास बातें बताते है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की कीमत क्या है ?

2023 New Hero Splendor Plus Xtec Details Review | On Road price Features  Mileage top speed - YouTube

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की कीमत पर अगर ध्यान दे तो हीरो स्प्लेंडर प्लस को यदि आप शोरूम से खरीदते है तो इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 70,658 रुपये के करीब की है। जो ऑन रोड आते 85,098 रुपये के करीब की हो जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की इस बाइक की कीमत भी आपके बजट में आती है।

यह भी पढ़े: पुष्पक विमान में बैठकर आ रहा मार्केट में नया धाकड़ Smartphone, Realme की करेगा खटिया खड़ी

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc का फाइनेंस प्लान क्या है ?

ये है बादशाह 👑 Of 100cc 2023 Hero Splendor Plus i3s Details Review | On  Road price New Features - YouTube

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc के फाइनेंस प्लान पर अगर ध्यान देते है तो हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की कीमत काफी ज्यादा होने के चलते काफी लोग इसे नही खरीद पाते है इसके लिए कपंनी अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए लोन भी देती है। इसके लिए आपको मात्र 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। इस बाइक पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर के साथ 76,098 रुपये का लोन ऑफर करता है। इसके बाद आपको हर महीने 2,445 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करना होगी। हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की यह बाइक आपको कम कीमत में मिल जाती है।

यह भी पढ़े: डायरेक्टर प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम 2 उन्ही के लिए बनी संकट, जाने पूरी खबर

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc का इंजन

चमचमाती Splendor I3s को महज 9000 रूपये में बनाये अपने आंगन की रानी, अच्छे  अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा लम्बा माइलेज

हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc में बहुत सारी खूबियां है। इस बाइक में आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक पर मिलता है. इस बाइक के 4 स्ट्रोक इंजन में 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है जो ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc की यह बाइक आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular