Tuesday, November 28, 2023
Homeमुख्य खबरेंपटवारी घोटाले पर फिर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, आखिर क्या...

पटवारी घोटाले पर फिर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई!

विरोधी को घेरने की कोशिश में भिंड से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह ने आम सभा में पटवारी भर्ती घोटाले का मुद्दा उठाकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया भिंड के वार्ड नंबर 25 में एक आम सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह कुशवाह विरोधियों को आड़े हाथों ले रहे थे तभी सभा के दौरान उन्होंने शिवराज सरकार की दुखती राग यानि पटवारी घोटाले का जिक्र छेड़ दिया नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए। कितना बड़ा पटवारी घोटाला हुआ है एक कॉलेज से 8-8 टॉपर निकले थे।

कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी पर वार करने का मौका मिल गया

बीजेपी उम्मीदवार ने बातों के फेर में ही अपनी सरकार पर सवाल उठा दिया तो कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी पर वार करने का मौका मिल गया मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अख़बारों की कटिंग के साथ इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है। कांग्रेस इसे बेशर्म पार्टी की बेहया करतूत करार दे रही है। असल में भिंड में बीजेपी से बगावत कर विधायक संजीव कुशवाह बीएसपी के टिकट पर भिंड से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़े: ग्वालियर के लिए कमलनाथ से सिंधिया ने क्या मांगा था? जो उन्हे नहीं मिल पाया आइए जाने!

संजीव कुशवाह भिंड के बीजेपी विधायक थे

ग्वालियर के जिस कालेज से पटवारी परीक्षा के सात टापर निकले थे वो संजीव सिंह का है तब संजीव कुशवाह भिंड के बीजेपी विधायक थे। घोटाले के सामने आने के बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी सरकार ने इस पर काफी सफाई दी थी ऐसा माना जा रहा है कि इस घोटाले की वजह से ही संजीव कुशवाह का बीजेपी से टिकट कटा है जिसके बाद वो बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular