10 Rupee Note: पैसों की किल्लत दूर करेगा यह सामान्य सा दिखने वाला नोट, इसे बेचकर कमाओ लाखों रूपए, हंगाई ने सबको परेशान कर रखा है. इस महंगाई ने अच्छे अच्छों की नाक में दम कर दिया है. जिसके चलते सभी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है. लेकिन अगर हम आप से कहें कि आप 10 रुपए के नोट से अच्छे खासे अमीर बन सकते है.आपकी सभी परेशानी को झट से ठीक कर सकता है आपका ये 10 का नोट. बस आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की इन नोटों में कुछ खास बात होनी चाहिए. आइए जानते की कैसे नोट बेचकर पैसा कमाया जाता है.
यह भी पढ़े: चक्काजाम करने आ गया 6000 mAh बैटरी वाला सस्ता Smartphone, लुक देख हो जाएंगे सब मंत्र मुग्ध
10 रूपए के पुराने नोट की खूबियां

इन नोटों में कुछ ना कुछ खासियत होनी ही चाहिए. 10 रुपए वाले नोट पर सीरियल नंबर 786 लिखा हुआ होना बहुत जरुरी है. ये इस नोट की खासियत है. लोग इस सीरियल नंबर वाले नोट की मुँह मांगी कीमत देते है. इंटरनेशनल मार्केट में खूब दांव लगाए जाते है. इस सीरियल नंबर वाले नोट की इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है. इन नोटों के जरिए आप अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है.
पैसों की किल्लत दूर करेगा यह सामान्य सा दिखने वाला नोट, इसे बेचकर कमाओ लाखों रूपए

नोटों पर कुछ खास नंबर अंकित होते है. 10 के इस नोट पर छपा यह नंबर बहुत लकी माना जाता है. ऐसे में कई लोग ऐसे नोटों को बहुत संभाल कर रखते हैं. इन नोटों को लकी सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि हिन्दू और बाकी धर्म के लोग भी मानते है. 786 का कोई भी नोट सेल पर अच्छे दाम में बिक जाएगा. एक्साम्प्ल के लिए 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट ही क्यों ना. इन नोटों के जरिए एक समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Ertiga के वार का रामबाण इलाज है Citroen की 7 Seater MPV, मनमोहक रूप के साथ फीचर्स है बवंडर
नोट कैसे और कहाँ बेचना है

पुराने नोट और सिक्को को बेचने के लिए आपको खुद को एस अ सेलर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको इसे Www.Ebay.Com पोर्टल पर खुद के बारे में डिटेल डालनी होगी. इतना कुछ करने के बाद खुद के पास मौजूद सिक्के की तस्वीर क्लिक करके इस पर अपलोड करना होगा. बस इसके बाद आपका काम खत्म. इसके बाद जिसे भी आपका ये नोट या सिक्का पसंद आएगा वो आप से खुद ही कांटेक्ट कर सकता है. इस तरह से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है.