Friday, September 29, 2023
Homeहेल्थपेस्टिसाइड्स एक अभिशाप जानकर हैरान हो जाओगे आप, देखिये पेस्टिसाइड्स से होने...

पेस्टिसाइड्स एक अभिशाप जानकर हैरान हो जाओगे आप, देखिये पेस्टिसाइड्स से होने वाले 5 सबसे बड़े नुकसान

प्राचीनकाल में टेक्नोलोजी की कमी की वजह से पेस्टीसाइड का निर्माण नही हुआ था जिसके कारण पुराने लोग तंदुरस्त रहते थे उनकी आयु सिमा भी लम्बी थी आज कल की आयु सिमा भी कम हो गयी है ये सब पेस्टीसाइड के ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से हुआ है। पेस्टीसाइड का शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
फल और सब्जियों को आमतौर पर हेल्दी माना जाता है, लेकिन इनकी पैदावार के वक्त कीड़ों से बचाना एक बड़ी चुनौती होती है, जिसके लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है. फिर ये बाजार के रास्ते आपके किचन तक पहुंच जाते हैं. अगर आपने इसे ठीक तरह से धोकर न खाया, तो पेस्टिसाइड्स आपके शरीर में चले जाएंगे, जिससे सेहत से जुड़ी कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

यह भी पढ़िए – किसानो के हर मर्ज़ की दवा बनेगी संतरे की खेती, थोड़े से समय में बना देगी रोडपति से करोड़पति जाने तरीका

(1)खाने के साथ पेस्टिसाइड्स बार बार अंदर जाना –

जब आपके पेट में बार-बार पेस्टिसाइड्स जाएंगे तो शरीर में जहर फैलने लगेगा जिससे उल्टी आना, चक्कर आना, सिरदर्द होना और यहां तक कि बेहोशी का सामना करना पड़ सकता है.और भी अन्य खतरनाक बीमारियों का सामना करना पढ सकता है।

(2)कैंसर होने का खतरा-

बार बार आप कीटनाशक से भरपूर फल और सब्जिया खा रहे हो तो आपकी उम्र सिमा कम होते जाती है यही कीटनाशक कई बीमारियों का कारण बनता है। आप लगातार कीटनाशक से भरपूर फल और सब्जियां खा रहे हैं तो इससे आपको कई तरह के कैंसर का खतरा हो जाएगा, जिसमें प्रोस्टोट कैंसर, लंग कैंसर, लिवर कैंसर शामिल हैं.

(3)एलर्जी

कीटनाशक की वजह से एलर्जी वाले रिएक्शन शरीर में आना। कई लोगों के शरीर में कुछ कीटनाशकों के प्रति एलर्जी वाले रिएक्शन डेवलप हो सकते हैं, जिससे स्किन रैशेज, खुजली, त्वचा का लाल होना और छींक आने जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.कुछ समय पच्छात बड़ी बीमारियों का रूप ले लेती है।

(4)सांस लेने में दिकक्त

कई लोगो को कीटनाशकों की वजह से सास लेने में दिक्कत होती है।अगर एयरबॉर्न पार्टिकल्स के फॉर्म में या किसी वेपर के जरिए पेस्टिसाइड्स आपके नाक में चला जाता है तो इससे खांसी, सांस की परेशानी, अस्थमा और कई दूसरी प्रॉबलम्स हो सकती है

यह भी पढ़िए – घर बैठे अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो जल्द ही कम इन्वेस्मेंट में शुरू करे ये बिजनेस, छोटे निवेश में मिलेगा बड़ा मुनाफा

(5)मेमोरी लॉस

जब लोग कई सालों से पेस्टिसाइड्स वाली फल सब्जियां खा रहे हैं, उनमें मेमोरी लॉस (Memory Loss) और अल्जाइमर डिजीज (Alzheimer’s Disease) का खतरा बढ़ जाता है.
जब इंसान की मेमोरी लॉस हो जाती है तब इंसान को कुछ भी याद नही रहता।

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर आपको केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियोंका इस्तेमाल किया है. आप कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular