एनसीआरबी की 2022 की रिपोर्ट की माने तो सबसे ज्यादा बलत्कार मध्यप्रदेश में ही होते है जहां एक ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ने का एलान कर रहे है वहीँ प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मासूमों के बलत्कार जैसी शर्मनाक घटनाये अपनी चरम पर है आप समझ ही गए होंगे की हम किस बारे में बात करने जा रहे है जी है हम बात करें जा रहे उज्जैन रेप केस की जिसमे आरोपी के पिता ने रो रोकर अपने मन की व्यथा बताई इसी के साथ सियासत भी अपने चरम पर है अभी हाल ही पूर्व मुख्यमंत्री और pcc चीफ कमलनाथ इंदौर पहुंचे और पीड़िता का हाल जाना और साथ ही साथ बीजेपी का जमकर घेराव किया आईये जानते है इस मामले से जुडी बाते जिसने प्रदेश में हलचल मचा दी है।
उज्जैन से महज 12 साल की एक बच्ची से दरिंदगी की रूह कपाने वाली खबर
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन से महज 12 साल की एक बच्ची से दरिंदगी की रूह कपाने वाली खबर सामने आयी जिससे प्रदेश में हलचल तेज हो गयी है बरहाल आपको बता इस दरिंदगी को अंजाम देने वाला आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी के पिता का कहना है की आरोपी कोई भी इस दरिंदगी की सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए उन्होंने कहा की ऐसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए बेटी किसी की भी हो सकती आगे सुनिए आरोपी के पिता ने क्या कुछ कहा जहां एक तरह पिता अपने बेटे की दरंदगी से शर्मशार है वही इस मामले में और मामलों की तरह सियासी रंग चढ़ने लगा है। इसी के मद्देनजर अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ इंदौर पहुंचे और बच्ची का हाल जाना।
यह भी पढ़े: क्या शिवराज अपने ही गढ़ में हुए नाकामयाब, आइए जानते है क्या है पूरी खबर!
बीजेपी सरकार में प्रदेश महिला अपराधों में नंबर वन हो गया
कमलनाथ ने बीजेपी का घेराव करते हुए कहा की बीजेपी सरकार में प्रदेश महिला अपराधों में नंबर वन हो गया है। बेरोजगारी में भी प्रदेश नंबर वन है। सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश को चौपट, बेरोजगार और कर्जदार प्रदेश बना दिया है। उन्होंने बच्ची के बारे में कहा की अभी वह मेंटली डिस्टर्बेद है। वह डिप्रेशन में है, इसके लिए साइक्रियाटिस्ट की व्यवस्था कर रहे हैं। यह बड़े दुख की बात है। ऐसी घटनाएं प्रदेश के नाम को कलंकित करती हैं। अपने इस रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े दो पहलु जाने जहां एक तरह पिता अपने बेटे के कर्मकांड की वजह से रो रहा है वही दूसरी तरफ इस मामले पर सियासत छिड़ी हुई है जहां नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।