Wednesday, November 29, 2023
Homeखाना-खजानापिज्जा पॉकेट्स तैयार करे अब मिनटों में घर पर बनेगा होटल जैसा,...

पिज्जा पॉकेट्स तैयार करे अब मिनटों में घर पर बनेगा होटल जैसा, जाने इसे बनाने की रेसिपी

पिज्जा पॉकेट्स तैयार करे अब मिनटों में घर पर बनेगा होटल जैसा, जाने इसे बनाने की रेसिपी, पिज्जा पॉकेट्स बनाना बहुत आसान होता है. मोजेरीला चीज और स्वीट कार्न भर कर बनाये गये, पिज़्ज़ा पैक बच्चों बच्चों को बहुत ज्यादा पसन्द आते हैं. इन्हैं बच्चों को टिफिन में रख सकते हैं या शाम को हल्की फुल्की भूख में बनाकर खा सकते है. इससे आपकी हल्की-फुल्की भूख शांत हो जाएगी.

पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए जरुरी सामान

Bread Pizza Pockets | Crispy Bread Pockets | Snack recipe for kids | Pizza  pockets | Bread Pockets - YouTube

मैदा – 2 कप
ओलिव आईल – 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव यीस्ट – 1 छोटी चम्मच
चीनी – 1 छोटी चम्मच
मोजेरीला चीज़ – कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस – ¼ कप
बीन्स – ¼ कप (बारीक कटी हुई)
बंद गोभी – ½ कप
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
ओलिव आईल – 1 छोटी चम्मच

यह भी पढ़े: टिन के डब्बे में पड़ा 2 का नोट आपको बना देगा कंगाल से मालामाल, जाने इसे बेचने का तरीका

पिज्जा पॉकेट्स बनाने की बेहद आसान रेसिपी

Bread Pockets Recipe Bread Pizza Pocket Recipe Pizza Pockets |  eduaspirant.com

पिज्जा पॉकेट्स बनाना बहुत ही आसान होता है. मैदा को बडे़ प्याले में निकाल लीजिये, इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्क्टिव यीस्ट और ओलिव ओइल मिलाइये. सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. आटा लगाने के बाद, आटे को 5-6 मिनट तक मसल मसल कर एकदम चिकना होने तक गूंथिये. इतना आटा गूंथने में लगभग तीन चौथाई कप पानी लग जाता है. आटे में तेल लगाकर, 2-3 घंटे के लिये ढककर गरम जगह पर रख दीजिये, इतनी देर में आटा फूल कर दुगना हो जाता है, फूले हुये आटे को पंच करते हुये हल्का सा मसल लीजिए. पिज्जा पैक बनाने के लिये आटा तैयार है, इस आटे की 3-4 लोई बनाकर तैयार कर लीजिये. पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए लोइयां बनाकर तैयार हो जाती है.

Bread Pizza Pockets Recipe | How to make pizza pockets | Instant pizza  pockets - YouTube

पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए अब पैन में निकलकर उसे गर्म कर ले. इसके बाद में आप इसमें फ्रैंच बीन्स डालकर 1 मिनिट के लिए भून लीजिए अब इसमें कॉर्न के दाने, शिमला मिर्च, बंद गोभी, काली मिर्च और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 1 मिनिट के लिए भून लीजिए. सब्जियां भून कर तैयार हैं. गैस बंद कर दीजिए. 1 लोई उठाएं गोल करें और बोर्ड पर थोडा़ सा मैदा छिड़क कर इस पर लोई रख कर ¼ सेंटीमीटर की मोटाई में बेलकर तैयार कर लीजिए. इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछा लीजिए. अब आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग डाल दीजिए और मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये, अब इसे बंद कर दीजिए और किनारों को दबा दीजिए ताकि स्टफिंग बाहर न निकल पाए. पिज्जा पॉकेट्स के अंदर ही रहनी चाहिए यह स्टफिंग बाहर नहीं आनी चाहिए.

यह भी पढ़े: इंडिया में डुकाटी गाड़ी ने लॉन्च होते ही मचाया हड़कंप, लग्जरी फीचर्स के साथ लुक है कंटाप

अब यह अच्छे से भरना हो जाए इसके बाद में आप इसको बेकिंग ट्रे पर रख दीजिए और इसी तरह से बाकी दोनों लोई से भी इसी प्रकार का पिज्जा पैक तैयार कर लीजिए. अब इन पिज्जा पैक को आधे घंटे के लिए ढककर के रख दीजिए इसके बाद इन्हैं बेक कीजिए. ओवन को 180 डि.से. पर प्री हीट कर लीजिए. पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, 10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये, चैक कीजिये, पिज्जा पैक बनकर के तैयार है. स्वादिष्ट पिज्जा पैक को टमैटो सॉस या कसूंदी के साथ परोसें आपको इनका स्वाद बेहद पसंद आएगा. अब आप इसे गर्मागर्म खाके इसका मजा ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular