Advertisment

Politics News : महापौर के बंगले पर बुलाई गई ख़ास बैठक, कमलनाथ के भाजपा में जाने का खुल सकता है बड़ा राज जानिए पूरी खबर

author-image
By Sagar Charpe
New Update
Politics News : महापौर के बंगले पर बुलाई गई ख़ास बैठक, कमलनाथ के भाजपा में जाने का खुल सकता है बड़ा राज जानिए पूरी खबर

Politics News : महापौर के बंगले पर बुलाई गई ख़ास बैठक, कमलनाथ के भाजपा में जाने का खुल सकता है बड़ा राज जानिए पूरी खबर ग्वालियर अंचल के नेताओं की एक बैठक तुरंत ही बुलाई गई है देखना ये है की इस बैठक में कौन से फैसले लिए जाते है जिसमें विधायक, महापौर समेत कांग्रेस के पार्षद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों को ले कर ये बैठक होनी है। कमलनाथ भी भाजपा में शामिल हो जाते है तो ग्वालियर कांग्रेस जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ सतीश सिकरवार भी एक गोपनीय बैठक महापौर के बंगले पर बुलाई। कुछ अधिक समय तक चली ये बैठक के बाद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा हम कांग्रेस के नेता है, कांग्रेस में ही रहेंगे।

यह भी पढ़िए :- कंडम एवं लावारिस वाहनों के विरुद्ध प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही, वाहनों को जब्त कर लगाया जुर्माना

कमलनाथजी कांग्रेस पार्टी के साथ

Advertisment

बैठक में शामिल 25 से अधिक कांग्रेस पार्षद और नेता थे करीब तीन से चार घंटे तक चली बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने के कारण के बीच कांग्रेस नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है

विधायक सतीश सिंह सिकरवार और उनकी मेयर पत्नी शोभा सिकरवार भी पार्टी को छोड़ देने की ख़बर सामने आई है,विधायक की पत्नी और ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि जो खबरें उनके बारे में हो रही है वो खबरे बे मतलब की है ऐसा अगर कुछ होता है तो जल्द ही बताया जायेगा।

यह भी पढ़िए :- जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोकगमन, PM MODI ने जताया शोक

कमलनाथजी कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे। आपात बैठक बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा नगर निगम का 20 फरवरी को बजट पेश होना है, इसे लेकर सभी पार्षदों के साथ चर्चा की गई है। बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी सब ने कहा की पार्टी को छोड़ने का सवाल\ही नहीं क्युकी हम राहुल जी के साथ है और पार्टी के साथ ही रहेंगे उन्होंने पार्टी जिंदाबाद के भी नारे लगाए

कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के विषय में जो खबरें चल रही हैं, वह गलत है और ये सारी बातें केवल पार्टी में फुट डालने के लिए कहीं जा रही है.ताकि इन बातो का असर आने वाले लोक सभा चुनाव पर हो सके। और वेसे भी ये तो तय है अगर कोई पार्टी छोड़ कर जाता है,तो उसे कोई नहीं रोक सकता है,इससे फिर वो व्यक्ति कांग्रेस से हो या भाजपा से।

Advertisment
Latest Stories