Advertisment

Jayant Sinha:गौतम गंभीर के बाद अब BJP के जयंत सिन्हा ने कहा राजनीति को अलविदा

एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरो से है ∣ दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के सांसद चुनावी दायित्वों से मुक्त होने के लिए पार्टी को आवेदन कर इसकी अनुमति मांग रहे हैं। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि अब जयंत सिन्हा भी भाजपा को अलविदा कह सकते हैं ∣

New Update

Jayant Sinha

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 पार्टी से दे सकते हैं इस्तीफा 

Advertisment

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी पहली सूची कभी भी जारी कर सकती है ∣ सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते भाजपा अपनी पहली सूची ला सकती है ∣ इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि सासंद गौतम गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा भी पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं ∣

ये भी पढ़े :- Anant and Radhika's अनंत और राधिका के प्री वेडिंग शूट में रिहाना के सॉन्ग पर , कुछ इस तरह से थिरका अंबानी परिवार

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर कर सकते हैं ध्यान केन्द्रित

Advertisment

गौतम गंभीर के बाद अब ऐसी खबर आ रही है। कि हजारीबाग से आ रहे सांसद जयंत सिन्हा लोकसभा चुनाव के दायित्वों से मुक्ति ले सकते हैं ∣ जिसकी जानकारी सिन्हा ने टूवीट कर दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की बात कही है ∣ जिससे की मैं  भारत और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन जैसे विषय पर कुछ काम कर सकूं। 

ये भी पढ़े :- Gmale Ke Vastu Upay : सकारात्मकता के लिए क्यों जरुरी है घर में एक खाली गमला रखना?

इससे पहले गौतम गंभीर ने  पार्टी को कह दिया है अलविदा

Advertisment

बता दे कि जयंत सिन्हा से पहले सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी से अलविदा कह दिया है ∣ जिसके लिए उन्होंने ने जेपी नड्डा से चुनाव के दायित्वों से मुक्ति मांगी है ∣ उनके आग्रह के कुछ देर बाद ही सांसद जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर पार्टी से दायित्वों की मुक्ति मांगी। 

जयंत सिन्हा पर पोस्ट दी इसकी  जानकारी

सांसद जयंत सिन्हा ने X पर ट्वीट कर अपनी पोस्ट में लिखा की, ' मैंने प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की की है ∣ जिससे कि मैं जलवायु परिवर्तन के विषय पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकूं। इसके बावजूद में आर्थिक ओर प्रशासनिक कार्यों में पार्टी के साथ रहूंगा। 
पीएम मोदी और अमितशाह के नेतृत्व में मुझे 10 साल तक हजारीबाग में लोगों की सेवा करने का मौका मिला ये मेरे लिए बड़ा सौभाग्य की बात है ∣

Advertisment
Latest Stories