Advertisment

Arvind Kejriwal :लोकसभा चुनाव के बीच केजरीवाल ने किए 3 बड़े ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच अब केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को रिझाने के लिए नयी तरकीब निकाली है ∣ जहां केजरीवाल ने दिल्ली वालों को तीन वक्त का खाना देने की बात कही है ∣

New Update
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की बैठक के बाद हुआ फैसला

Advertisment

बता दे कि दिल्ली वालों को तीन वक्त का खाना मुफ्त देने से पहले शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की बैठक की गयी थी। जिसके बाद इस निर्णय को लिया गया है ∣ जहां जनता को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य साधा गया है ∣

ये भी पढ़े :Maruti की छम्मक छल्लो Innova को नचायेंगी इसारो पर, कर्रे फीचर्स के साथ आतंकी लुक देखे कीमत

रैन बसेरे में रहने वाले को मिलेगा मुफ्त खाना

Advertisment

बता दे कि तीन दिन का मुफ्त खाना देने की योजना दिल्ली में रहने वाले रैन बसेरे में रहने वालों लोगों के लिए किया गया है ∣ यह निर्णय दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) द्वारा शुक्रवार की बैठक के बाद लिया गया है ∣
ये अधिकारी हुए शामिल

बता दे कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के शहरी मंत्री विकास मंत्री और डूसिब उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित राज्य के अन्य मंत्री इस बैठक में उपस्थित हुए। इस निर्णय के मुताबिक, सभी रैन बसेरा में रहने वालों को दिन में तीन बार भोजन दिया जाएगा। जिसके लिए एक न ई एजेंसी को टेंडर दिया जाएगा। 

ये भी पढे;- मातृ शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा: राजेश वर्मा , संदेशखाली की घटना के विरोध में भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ़ किया धरना प्रदर्शन

Advertisment

शौचालय से लेकर रख- रखाव तक का दिया के टेंडर

बता दे कि इसके अलावा इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैन बसेरा वालों के लिए शौचालय से लेकर रख- रखाव तक का टेंडर एजेंट को दिया गया। 

आय से अधिक सम्पत्ति होने वाले पर की जा सकती है कार्रवाई

केजरीवाल ने इस बैठक में अधिकारियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की बात कही है ∣ जहां आय से सम्पत्ति वालों के ऊपर  कार्रवाई की जा सकती है ∣ डूसिब बोर्ड उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है ∣

Advertisment
Latest Stories