Advertisment

Power Cut in Bhopal : बिजली की कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित जानिए पूरी ख़बर

author-image
By Sagar Charpe
New Update
Power Cut in Bhopal : बिजली की कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित जानिए पूरी ख़बर

Power Cut in Bhopal : बिजली की कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित जानिए पूरी ख़बर 35 रहवासी इलाके होंगे प्रभावित। बिजली मेंटेनेंस के चलते पिछले कुछ समय से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली की कटौती जारी है.कटौती मुख्य रूप कुछ इन इलाकों में हो सकती है बिजली विभाग के अनुसार, प्रभावित इलाकों में लोग कटौती के पहले ही सारे जरूरी काम निपटा लें, तकि उन्हें असुविधा न हो.

Advertisment

यह भी पढ़िए :-Pandhurna : कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, रोजगार के अवसरों के संबंध में छात्रों को दी जानकारी

Power Cut in Bhopal : आज शुक्रवार 1 मार्च को 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती को बताया जा रहा है। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें। ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। भोपाल में शामिल होने वाले उन इलाकों के नाम है कुछ इस प्रकार है। बाग सेवनिया, कान्हाकुंज, दानिशकुंज, कोलुआ गांव, ग्रीन वैली, ऋषिपुरम जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक स्टॉर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, बागसेवनिया, उत्सव परिसर, आदि परिसर, शंकराचार्य नगर के साथ-साथ आस पास के इलाको में बिजली सप्लाई बंद रह सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa : परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे वाहनों पर की कार्यवाही

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पूर्वांचल फेस-1, ऋषिपुरम्, वैभव विहार और आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ग्रीन वैली, एमएल हाइट्स, कोलुआ गांव, महौली और आसपास के क्षेत्र।

दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक रामेश्वरम्, यशोदा गार्डन, गायत्री विहार के साथ आसपास के इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी।

Advertisment
Latest Stories