मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार के आखरी दिन पांढुर्ना में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश भाऊ उईके के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित किया। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा शिवराज सिंह चौहान ने पांढुरना को जिला बनाने के सैकड़ो फायदे गिनाए है उन्होंने कहा अब केंद्र की सम्पूर्ण योजना जिला पांढुरना के नाम से होगी। पहले योजना छिंदवाड़ा को मिलती थी और उसका छिलका पांढुरना को मिलता था। उन्होंने कहा प्रकाश भाऊ को जिताएं मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है।
देश में 24 हजार मजिस्ट्रेट के पद रिक्त है
और प्रकाश भाऊ मंत्री बन सकते है। उन्होंने कहा मैने मजिस्ट्रेट की नोकरी छोड़ी तो मेरे साथीयो ने कहा कि देश में 24 हजार मजिस्ट्रेट के पद रिक्त है। मैने जवाब दिया की एक मजिस्ट्रेट का पद छोड़ रहा हु 24 हजार मजिस्ट्रेट के पद की पूर्ति करना है। शहर के वार्डो, गांव की पंचायतों में कोचिग क्लास खोलेंगे। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र की जनता का शोषण नहीं होने दुगा। प्रकाश भाऊ ने कहा कांग्रेस के लोग झूठे आरोप के वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर रहे है। मैं व्यक्तिगत नहीं जाता पर अब मैंने भी कांग्रेस के नेता को कल ही मेरे वकील के माध्यम से मेरी मानहानि करने वाले को 10 करोड़ का नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़े: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने तीन दिन में किया दमदार कलेक्शन, आइए जानते है फिल्म का कलेक्शन!
पांढुरना जिले में मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लाएंगे – प्रकाश भाउ उईके
वो 10 करोड़ वसूल कर जनता को दूंगा। प्रकाश भाउ उईके ने कहा की हमारी सरकार बनते ही पांढुरना जिले में मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लाएंगे। आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडविस के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, महाराष्ट्र के विधायक प्राणिन्य फुके और बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री वैशाली महाले ने प्रकाश भाऊ उईके के समर्थन में मतदाताओं से अपील कर वोट मांगे।