Bhojpuri hot : Pradeep Pandey Chintu ने Khushi Dubey के साथ मिलकर किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो मचा रहा ग़दर, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर प्रदीप पांडे चिंटू को दर्शक चॉकलेटी स्टार के तौर पर मानते हैं. उनकी बेहतरीन आवाज ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. प्रदीप पांडे चिंटू आज भोजपुरी दर्शकों के बीच किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
यह भी पढ़ें :-कमरा बंद करके Nidhi Jha को अपनी गोद में लेटाकर रोमांस करते दिखें Pawan Singh, वीडियो हो रहा खूब वायरल
प्रदीप पांडे चिंटू के गाने इसी वजह से यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही जमकर धमाल मचाते हैं. प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे उभरते हुए कलाकार में से एक है। लोगों उन्हें स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते हैं। अब सोशल मीडिया की दुनिया यूट्यूब पर प्रदीप पांडे चिंटू और खुशी दुबे का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह गाना लोगों की पसंदीदा लिस्ट में ऐड हो चुका है और पसंद भी किया जा रहा है।
Pradeep Pandey Chintu ने Khushi Dubey के साथ मिलकर किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो मचा रहा ग़दर
इस गाने में देखा जा सकता है कि खुशी दुबे के साथ प्रदीप चिंटू काफी क्लोज हुए जा रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री लोगों के होश उड़ा रही है। वायरल हो रहे इस गाने के बोल के बारे में बात करें तो इस गाने का नाम है June Ke Garmi Bhayil Ba Jawani यह गाना खुशी दुबे और अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म दिदिया के देवर दिल ले गइल से लिया गया है।
यह भी पढ़ें :-Tamanna Bhatia लस्ट स्टोरी के बाद इस वेब सीरीज दिखेंगी, जिसमे हॉट सीन से लबालब भरी होगी पूरी सीरीज
हम आपको बता दे की इस गाने के व्यूज के बारे में बात करे तो इस गाने को अब तक 15 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं। इस गाने को सत्या सावरकर ने लिखा है। इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन मधुकर आनंद द्वारा किया गया है और इस गाने को विकास पांडे और प्रियंका सिंह ने मिलकर अपनी आवाज़ दी हैं। इस गाने को मनीष जैन ने प्रोड्यूस किया है। जिनके साथ वेद प्रकाश तिवारी और अशोक पांडे भी है।
Pradeep Pandey Chintu ने Khushi Dubey के साथ मिलकर किया जबरदस्त रोमांस, इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करे तो इसमें Pradeep Pandey Chintu, Khushi Dubey, Garima Dixit, Nisha Singh, Anoop Arora, Sachin Srivastava, Amit Rai, Shreya Rai जैसे कलाकार मोजूद हैं।