Saturday, September 30, 2023
Homeराजनीतिप्रदेश का खजाना खाली, नेता मालामाल, ADR की रिपोर्ट में खुलासा, इस...

प्रदेश का खजाना खाली, नेता मालामाल, ADR की रिपोर्ट में खुलासा, इस नेता ने सिंधिया को संपत्ति के मामले में छोड़ा पीछे

भारत में अगर सबसे बड़ी समस्या की बात की जाय तो वो है गरीबी और बेरोजगारी लेकिन अगर उससे भी बड़ी समस्या की बात की जाय ,, तो वो है भारत में गरीब और अमीर के बीच का अंतर,,,क्योकि अंतर जब सीमा से परे चला जाता है तब शोषण अपनी जगह बना लेता है। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल है लेकिन आज उस पर बात नहीं होगी,, आज बात होगी उन लोगो के बारे में होगी,, जिन्हे जनता शिखर पर बैठती है और वही जनता को रोड पर ले आते है ,,, दरअसल ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सांसदों पर दर्ज क्रिमिनल केस , संपत्ति और साक्षत्करता को लेकर रिपोर्ट जारी की है। जिसने नेताओं की सुचिता और समर्पण की पोर खोल दी है।

देश के सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में नकुलनाथ शामिल
मुद्दे की बात ये है की रिपोर्ट के आधार पर देश के सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में नकुलनाथ शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ अमीर सांसदों की लिस्ट में 4थे स्थान पर शामिल है. उनके पास कुल संपत्ति 600 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। नकुलनाथ ने सर्विस और सैलरी को आया का जरिया बताया है,,,आपको जानकार हैरानी होगी की प्रदेश के कुल सांसदों की कुल संपत्ति एक हज़ार तीन सौ गयारह करोड़ है ,, इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक नकुलनाथ के पास है वहीँ केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के 13 वे सबसे अमीर सांसद है लेकिन वहीँ इस रिपोर्ट में 10 ऐसे सांसद की बात करे जिनके पास सबसे कम संपत्ति है उसमे भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 5 वे नंबर पर है जिनके मात्रा 4 लाख रुपये की संपत्ति है।

रिपोर्ट ने किये बड़े खुलासे
इस रिपोर्ट ने बहुत से बड़े खुलासे किये है साथ ही ये सवाल खड़ा किया है की आखिर ऐसा कब तक चलेगा गरीब और गरीब होता जायेगा और अमीर और अमीर होता जायेगा ,,,रिपोर्ट में बतया गया की 41 प्रतिशत माननीय दागी है और 21 प्रतिशत विधायक ऐसे है जिन पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज है,,,एक विधायक पर हत्या का केस दर्ज है और 6 विधायकों पर हत्या का प्रयास किये जाने के मामले दर्ज है ,,,वहीँ अगर साक्षरता की बात करे तो की रिपोर्ट के अनुसार पांचवी से कम पढ़े लिखे विधायकों की संख्या 6, 12 वी तक पड़े हुए विधयकों की संख्या 66, ग्रेजुएट की 94 जबकि 64 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट है। तो ये थे हमारे कुछ ऐसे माननीय जिनके कंधो पर देश को और प्रदेश को चलाने कुछ न कुछ जिम्मेदारी है ,,अंत में बस इतना ही की जितना देश का नेतृत्व साफ़ सुथरा होगा उतना ही देश और युवा का भविष्य सही रास्ते पर होगा।

यह भी पढ़े – शिवराज सरकार को क्यों कम करने पड़े गैस सिलेंडर के दाम लाड़ली और उज्जवला योजना की महिलाओं को 450 रु में सिलेंडर।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular