शुरुआत में आपने यह वीडियो देखा,, यह वीडियो किसी फिल्म या किसी मूवी का नहीं है बल्कि इस विडिओ में बुंदेलखंड के गुड्डू राजा बुंदेला के गाड़ियों का काफिला का दिखाई दे रहा है ,,, आपको बता दे राजा बुंदेला और उनके समर्थक कल भोपाल के पीसीसी कार्यालय पहुंचे ,, और इसी विशाल काफिले के साथ कल चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा बुंदेला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ ही आठ बड़े नेता जिनमें से भाजपा के पूर्व विधायक और कुछ समय से सुर्खियों में रहने वाले भंवर सिंह शेखावत भी शामिल हुए जो की धार जिले से आते हैं शेखावत भी अपने समर्थकों के साथ कल कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे थे
भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले 9 बड़े नेता हैं:
1:- भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार ।
2 :- चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र ।
3:- वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
4:- छेदीलाल पांडे कटनी ।
5:- अरविंद धाकड़ शिवपुरी।
6:- सुश्री अंशु रघुवंशी गुना ।
7:- डॉ केशव यादव भिंड |
8:- डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे ।
9 :- महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ।